दतिया में दर्दनाक हादसा: मन्नत से हुए बच्चों की भी जान गई, मंदिर में जवारे चढ़ाने जा रहे थे

author-image
एडिट
New Update
दतिया में दर्दनाक हादसा: मन्नत से हुए बच्चों की भी जान गई, मंदिर में जवारे चढ़ाने जा रहे थे

दतिया. शुक्रवार यानी 15 अक्टूबर को झांसी में बड़ा हादसा हुआ। ट्रॉलूी के पलट जाने की वजह से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी लोग मध्य प्रदेश के दतिया जिले से थे। मरने वालों में 7 महिलाएं और 4 बच्चें शामिल हैं। रास्ते में अचानक से टैक्टर आने की वजह से बैलेंस बिगड़ गया और उसके कट से ट्रॉली पलट गई। इनमें दो बच्चें ऐसे थे जो मन्नत से मांगे गए थे।

दोनों के बच्चों की मौत हो गई

पंडखोर के रहने वाले दो भाई पवन दोहरे और अनिल दोहरे है। दोनों लंबे वक्त से बच्चे के लिए परेशान थे। उन्होंने छिनौर गांव के दई बाबा के पास गए थे। डेढ़ साल पहले अनिल के घर खुशियां आई, जबकि 9 महीने पहले पवन के घर । दोनों अपने बच्चों को लेकर बाबा के पास पहुंचे थे। इस हादसे में लगभग पूरा परिवार खत्म हो गया। परिवार से मां, बेटी, भतीजे, भांजी को खो दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं था। करीब एक घंटे बाद सहायता पहुंची।

दबे लोगों को बचाया

भीषण सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबे कई लोगों को निकाला, लेकिन तब तक 7 महिलाओं और 4 बच्चों की जान जा चुकी थी। हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल पास के अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है। हादसे में मारे गए सभी लोग मध्य प्रदेश के दतिया के पंडूखर के रहने वाले थे।

Jhansi datiya 11 people died jhansi tractor overturning 11 people died 4 are children and all belong to Madhya pradesh madhyapradesh TheSootr