आदर्श गौतम, SIDHI. सीधी जिले के अमिलिया बहरी-मार्ग के मध्य सोन नदी का जोगदहा पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे रविवार से आवागमन बंद हो जायेगा। सोन नदी के जोगदहा पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पाते ही चुरहट एसडीओपी विवेक कुमार गौतम, सिहावल एसडीएम नीलांबर मिश्रा, तहसीलदार आर.डी. साकेत,थाना प्रभारी अमिलिया केदार परौहा, थाना प्रभारी बहरी पवन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे एवं क्षतिग्रस्त हुए पुल का जायजा लिया।
छोटे वाहनों को होगी अनुमति
सिहावल एसडीएम नीलांबर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है की पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे कारण से अभी फिलहाल सिर्फ छोटे चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों का ही आवागमन जारी रहेगा, वहीं बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। बताते चलें कि इस पुराने पुल के जर्जर होने तथा इसकी आयु पूरी होने के कारण नए पुल का टेंडर बुलाया गया था जिसके उपरांत पिछले कई वर्षों से नवीन पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है परंतु अभी तक 50 फ़ीसदी भी निर्माण कार्य नहीं किया जा चुका है। ऐसे में आखिर कब तक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ये तो प्रशासन एवं जन प्रतिनिधि ही अच्छी तरह से बता सकते हैं।
अब इस रूट से जा सकेंगे
इस पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण बड़े एवं हैवी वाहनों का रूट प्रशासन द्वारा बदल दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत अब रविवार से हनुमना की तरफ से आने वाले बड़े वाहन बहेरा डाबर होते हुए पटपरा मार्ग से सीधी की तरफ से बहरी की ओर एवं अमिलिया की तरफ से पटपरा होते हुए सीधी की तरफ से बहरी जा सकते हैं।
अब नेताओं एवं प्रशासन की होगी असली अग्निपरीक्षा
जिस तरह से टूटे हुए पुल के बगल में नवीन पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है वो काफी कछुआ गति से जारी है, ऐसे में अतिशीघ्र नवीन पुल का निर्माण कार्य कितनी तीव्र गति से हो पाएगा ये प्रशासन के साथ-साथ सत्ताधारी दल के सांसद के गृह विधानसभा होने एवं विपक्षी दल के क्षेत्रीय विधायक के लिए भी एक चुनौती पूर्ण असली अग्नि परीक्षा होगी। अगले वर्ष विधानसभा चुनाव हैं जिसको लेकर समय पर इस पुल का निर्माण ना होने पाना भी एक चुनावी मुद्दा बन सकता है।