केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शाम आएंगे ग्वालियर; तीन दिन ग्वालियर, गुना और शिवपुरी में करेंगे सियासी जमावट 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शाम आएंगे ग्वालियर; तीन दिन ग्वालियर, गुना और शिवपुरी में करेंगे सियासी जमावट 

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है। बीते हफ्ते यहां कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आए थे। इसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। शुक्रवार (17 फरवरी) को तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एक साथ कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। आज (19 फरवरी)  शाम को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर तीन दिन के दौरे पर ग्वालियर आ रहे है।



सिंधिया के ये रहेंगे कार्यक्रम 



केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 19 फरवरी से 21 फरवरी तक ग्वालियर संभाग के प्रवास पर रहेंगे। ग्वालियर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के साथ ही लाल टिपारा गौशाला भी जाएंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 19 फरवरी को रात में दिल्ली से ग्वालियर आएंगे। रात में विश्राम करने के बाद  20 फरवरी को सुबह 9 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे।  सिंधिया दोपहर 2:15 बजे नगर निगम की लाल टिपारा गौशाला पहुंचकर अवलोकन करेंगे। 



ये खबर भी पढ़िए...






दो दिन  गुना और शिवपुरी में रहेंगे



केंद्रीय मंत्री सिंधिया 20 फरवरी की  शाम 4:45 बजे ग्वालियर से शिवपुरी जिले के नरवर के लिये प्रस्थान करेंगे। सिंधिया 21 फरवरी को शिवपुरी और गुना में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद सिंधिया ने गुना और शिवपुरी में अपनी गतिविधियां काफी औपचारिक कर दीं थी। यही वजह है कि लंबे अरसे बाद वे दो दिन इसी क्षेत्र में बिताएंगे और रात में भी वहीं करेंगे।


Union Minister Jyotiraditya Scindia केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Scindia at Gwalior this evening Scindia on three-day stay review of development works and public meeting सिंधिया आज शाम आएंगे ग्वालियर तीन दिवसीय प्रवास पर सिंधिया विकास कार्यों की समीक्षा और जनसभा करेंगे सिंधिया