सीएम शिवराज के गढ़ में कमलनाथ ने भरी हुंकार, बोले- विकास यात्रा नहीं हिसाब यात्रा निकाले प्रदेश सरकार 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सीएम शिवराज के गढ़ में कमलनाथ ने भरी हुंकार, बोले- विकास यात्रा नहीं हिसाब यात्रा निकाले प्रदेश सरकार 

SEHORE. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार को सीएम चौहान के गृह जिले सीहोर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले चिंतामन गणेश भगवान की पूजा अर्चना की। इस दौरान हेलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जगह जगह मुख्य मार्गों पर मंच से उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत-अभिनंदन किया। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रदेश सरकार को हिसाब यात्रा निकालना चाहिए। पीसीसी चीफ कमल नाथ ने सीहोर के चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुनाव अभियान का शंखनाद किया।



publive-image



प्रदेश में 215 महीनों से बीजेपी की सरकार में सब सत्यानाश 



पूर्व सीएम ने सीहोर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, " प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है। प्रदेश में 215 महीनों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, 190 महीनों से शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। आज प्रदेश की क्या तस्वीर है? किसानों का सत्यानाश, नौजवानों का सत्यानाश, निवेश का सत्यानाश, व्यापारियों का सत्यानाश, कानून व्यवस्था का सत्यानाश, शिक्षा स्वास्थ्य का सत्यानाश, पोषण आहार में सत्यानाश, गोवंश–गौ माता का सत्यानाश।"




— MP Congress (@INCMP) February 11, 2023



यह विकास यात्रा नहीं है यह भाजपा की निकास यात्रा है



पूर्व सीएम ने आगे कहा, "आज शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में विकास यात्रा निकाल रहे हैं। 190 महीनों बाद तो उन्हें हिसाब यात्रा निकालनी चाहिए। यह विकास यात्रा नहीं है यह भाजपा की निकास यात्रा है। मध्य प्रदेश के जागरूक मतदाताओं पर मुझे पूरा विश्वास है कि वे प्रदेश की तस्वीर सामने रखकर मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।" कमलनाथ ने कहा, "आज हमारे सामने बड़ी चुनौती है नौजवानों के भविष्य की। वही नौजवान जो आने वाले समय में मध्यप्रदेश के भविष्य का निर्माण करेगा। कृषि क्षेत्र की चुनौती तो है ही परंतु कृषि क्षेत्र में हम नियमों में बदलाव करके कृषि क्षेत्र में बड़े बदलाव कर सकते हैं। परंतु जब तक प्रदेश में निवेश नहीं आएगा तब तक रोजगार के मौके नहीं बनेंगे।"



आज प्रदेश की आर्थिक गतिविधि पूरी तरह ठप है



आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब कोई उद्योग आता है तब आर्थिक गतिविधि बढ़ती है। परंतु आज प्रदेश की आर्थिक गतिविधि पूरी तरह ठप है। बड़े-बड़े इवेंट और मीडिया आयोजन मात्र कर लेने से प्रदेश में निवेश नहीं आएगा। निवेश तभी आएगा जब निवेशकों को प्रदेश पर विश्वास हो। भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार प्रदेश से बना कर रख दी है कुपोषण से बना कर रख दी है।" पूर्व सीएम ने संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर कहा कि अभी हमारा संगठन का चुनाव हाल ही में संपन्न हुआ है हमने कार्यकारिणी बना ली है बची हुई नियुक्तियां भी जल्द हो जाएंगी। उन्होंने सीएम शिवराज के विधानसभा क्षेत्र बुधनी को लेकर कहा कि यहां विधानसभा चुनाव के लिए अलग से रणनीति बनाई जा रही है। शिवराज सिंह चौहान का जो मुकाबला कर सके, उन्हें जो एक्सपोज कर सके ऐसे प्रत्याशी को मौका देंगे।



विकास के नाम पर जनता को किया जा रहा परेशान



जब पूर्व सीएम कमल नाथ से पूछा गया कि भाजपा ने सड़क निर्माण के लिए 150 परिवार उजाड़ दिये हैं तो उन्होंने कहा कि भाजपा की यही कार्यशैली है विकास के नाम पर जनता को परेशान किया जाता है वहीं सर्वे का आकलन क्या कह रहा है। इस पर वह बोले कि सर्वे एक इशारा होता है। हमारा जो स्थानीय संगठन है वहीं चुनाव जिताता है। शिवराज के खिलाफ कौन चेहरा होगा, इस पर उन्होंने कहा कि अभी टिकटों का फैसला नहीं हुआ, लेकिन यह तय है कि मजबूत चेहरा उनके सामने होगा।



1994 के बाद आए कमल नाथ



शनिवार को शहर के टाउन हाल में पूर्व सीएम कमल नाथ ने आम सभा को संबोधित किया। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली, विधान सभा चुनाव अभियान का शंखनाद किया। जहां कमलनाथ के आगमन को लेकर जहां शहर के प्रमुख मार्ग को बैनर-पोस्टर से सजा दिया वहीं जगह जगह मंच बनाकर उनका स्वागत किया। हालांकि 1994 के बाद यह मौका आया जब कमल नाथ के आगमन को लेकर खासा उत्साह नजर आया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा बलवीर तोमर, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, कांग्रेस नेता राजीव गुजराती, हरपाल ठाकुर सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


MP News एमपी न्यूज CM Shivraj सीएम शिवराज Kamal Nath reached Sehore Kamal Nath roared the state government took out the travel calculations सीहोर पहुंचे कमलनाथ कमलनाथ ने भरी हुंकार हिसाब यात्रा निकाले प्रदेश सरकार