कमलनाथ, 15 महीने तक आदिवासी बहनों के पैसे क्यों रोके? शिवराज, 50 गोकुल ग्राम कहां हैं, गौमाता से असत्य बोला...

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
कमलनाथ, 15 महीने तक आदिवासी बहनों के पैसे क्यों रोके? शिवराज, 50 गोकुल ग्राम कहां हैं, गौमाता से असत्य बोला...

 BHOPAL.जैसे जैसे आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। मध्यप्रदेश में सियासत भी तेज होती जा रही है। ताजा मामला, सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच सवाल दर सवाल का चल रहा है। सीएम शिवराज ने कांग्रेस के वचन पत्र पर तंज कसा है। सीएम ने कमलनाथ से पूछा है कि कल फिर कांग्रेस के वचन पत्र की बैठक हुई। वो वचन पत्र की बैठक नहीं है, बल्कि फिर से 'महा झूठ पत्र' बन रहा है। कमलनाथ ने पिछली के वचन पत्र में जो कुछ कहा, उसे पूरा किया नहीं। अब फिर एक और छूट पत्र बनाया जा रहा है। जिसमें, जो मन में आए... सब जोड़ दो, ...करना तो है नहीं। सीएम शिवराज ने कहा, जनता इस झूठ को जानती है और इस झूठ पर भरोसा नहीं करेगी! एक सवाल कमलनाथ जी आपने जो वचन पत्र में कहा था, वह तो किया नहीं।



आदिवासी बहनों को क्यों नहीं दिए एक हजार प्रति माह 



सीएम शिवराज ने कहा, बीजेपी की सरकार की योजनाएं, जो 2018 तक चलती थीं। उनमें से एक योजना में भारिया, सहरिया और बेगा बहनों को 1000 रुपए प्रति माह हम देते थे। ... और वो इसलिए देते थे, जिससे कि घर की जरूरी आवश्यकताएं- विशेषकर बच्चों के पोषण के लिए फल सब्जी-खरीदें, दाल और किराने का सामान खरीदें, लेकिन 15 महीने कमलनाथ जी आपने अति पिछड़ी जनजातियों की बहनों बेगा, भरिया और सहरिया, के हक को छीना है और एक हजार रुपए 15 माह तक नहीं दिए। जब हमारी सरकार आई तो हमने (शिवराज सरकार) वह पैसा उनके खाते में डालना शुरू किया। सीएम ने पूछा, कमलनाथ जी बेगा, भारिया और सहरिया बहनों ने आपका क्या बिगाड़ा था? क्यों पोषण आहार अनुदान की राशि आपने बंद कर दी, हम जवाब मांग रहे हैं।



ये भी पढ़ें...






कहां हैं गोकुल ग्राम? कमलनाथ ने शिवराज से पूछा



सीएम शिवराज सिंह के सवाल के बाद पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट किया - 'धरमु न दूसर सत्य समाना, आगम निगम पुरान बखाना'। शिवराज जी, फिर भी आप सत्य विमुख हैं। आपने तो गौ माता के नाम पर भी झूठ बोला है। बीजेपी के घोषणापत्र में आपने वादा किया था कि स्वदेशी नस्लों के संरक्षण और प्रचार के लिए मध्यप्रदेश में 'राष्ट्रीय गोकुल मिशन' की तर्ज पर 50 गोकुल ग्रामों का विकास अगले पांच वर्ष में किया जाएगा। जवाब दीजिए कहां हैं ये गोकुल ग्राम? गौमाता से असत्य बोलने के बाद आपको तीनों लोकों में कहां शरण मिलेगी शिवराज जी...।


CM Shivraj V/S Kamal Nath CM Shivraj asked questions to Kamal Nath Kamal Nath asked questions to Shivraj सीएम​ शिवराज V/S कमलनाथ सीएम शिवराज ने कमलनाथ से पूछा सवाल कमलनाथ ने शिवराज से पूछा सवाल