भोपाल के नए कलेक्टर होंगे कौशलेंद्र विक्रम सिंह, हर्षिका सिंह बनीं इन्दौर की नई निगम कमिश्नर 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल के नए कलेक्टर होंगे कौशलेंद्र विक्रम सिंह, हर्षिका सिंह बनीं इन्दौर की नई निगम कमिश्नर 

BHOPAL. मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 19 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया को प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश जल निगम भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अविनाश लवानिया की जगह कौशलेंद्र विक्रम सिंह भोपाल के नए कलेक्टर होंगे। इसके अलावा इंदौर की निगमायुक्त प्रतिभा पाल को रीवा कलेक्टर बनाया गया है। सात जिलों के कलेक्टर बदले हैं। ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल शाजापुर कलेक्टर बनाए गए है। हर्ष सिंह ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर होंगे वहीं हर्षिका सिंह इंदौर निगम कमिश्नर बनाई गईं हैं।



इन जिलों में होंगी ये नई पदस्थापनाएं 




publive-image

कौशलेंद्र विक्रम सिंहः पहले अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं अपर प्रबंध संचालक थे, अब भोपाल के कलेक्टर बनाए गए।





publive-image

अविनाश लवानियाः भोपाल के कलेक्टर थे, अब मप्र जल निगम के प्रबंध संचालक बनाए गए।





publive-image

हर्षिका सिंहः मंडला की कलेक्टर थीं, अब इंदौर की निगम कमिश्नर बनाई गईं।





publive-image

प्रतिभा पालः इंदौर निगम आयुक्त थीं, अब रीवा की कलेक्टर बनाई गईं।





publive-image

हर्ष सिंहः सीहोर जिला पंचायत के सीईओ थे, अब ग्वालियर निगम कमिश्नर बनाए गए।





publive-image

दिनेश जैनः शाजापुर के कलेक्टर थे, अब नीमच के कलेक्टर बनाए गए।





publive-image

मयंक अग्रवालः नीमच के कलेक्टर थे, अब दमोह के कलेक्टर बनाए गए।





publive-image

किशोर कुमार कन्यालः ग्वालियर निगम कमिश्नर थे, अब शाजापुर के कलेक्टर बनाए गए।





publive-image

तन्वी हुड्डाः इंदौर में वाणिज्यिक कर व राजस्व में अपर आयुक्त थीं, अब झाबुआ की कलेक्टर बनाई गईं।





publive-image

सलोनी सिडानाः जबलपुर जिला पंचायत की सीईओ थीं, अब मंडला की कलेक्टर बनाई गईं।



New collector of Bhopal Kaushalendra Vikram Singh Harshika Singh became the new corporation commissioner of Indore भोपाल के नए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह हर्षिका सिंह बनीं इन्दौर की नई निगम कमिश्नर