राजीव उपाध्याय, JABALPUR. जबलपुर में खालिस्तान समर्थक की गिरफ्तारी पर जरनैल सिंह भिंडरावाले समर्थित संगठन सिख फार जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऊपर जूता फेंकने वाले को 25 हजार डॉलर इनाम देने का ऐलान किया है। पन्नू ने इंटरनेट मीडिया में वीडियो और संदेश ट्वीट किया है। इसके अलावा पन्नू ने भिंडरावाले को आतंकवादी कहे जाने पर भी आपत्ति दर्ज कराई है। वह भिंडरावाले को वीडियो बयान में शहीद बता रहा है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने वीडियो की जांच केंद्रीय एजेंसियों के स्तर पर किए जाने की बात कही है।
'भारत के सविंधान में नहीं करते विश्वास'
पिछले दिनों जबलपुर में खालिस्तानी समर्थक परमकर करवाले के वायरल वीडियो से हड़कंप मच गया है। इस वीडियो में वह जबलपुर में गिरफ्तार हुए भिंडरावाले के समर्थक परम जोत सिंह सांगा की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताता नजर आ रहा है। वीडियो में पन्नू भिंड़रावाले के समर्थक को आतंकवादी कहने से नाराज है। वीडियो में गुरपतवंत गुस्से में बोलता नजर आ रहा है कि 'हम इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन पर भरोसा नहीं करते, न ही हम यूनियन के तौर पर भारत में भरोसा करते है' इसलिए ये चुनौती दे रहा हूं।
वीडियो देखें-