खंडवा में 10 साल के बच्चे से जबरन लगवाए जय श्री राम के नारे, थप्पड़ भी मारे, पंधाना थाने में मामला दर्ज 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
खंडवा में 10 साल के बच्चे से जबरन लगवाए जय श्री राम के नारे, थप्पड़ भी मारे, पंधाना थाने में मामला दर्ज 

शेख रेहान, KHANDWA. खंडवा में जय श्री राम न बोलने पर एक 10 साल के एक नाबालिग बालक से मारपीट का मामला सामने आया है। जय श्री राम का नारा नहीं लगाने पर बालक के गाल पर थप्पड़ मारे गए। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 



श्री राम बोलने के बाद छोड़ दिया



मामला खंडवा जिले के पंधाना का है। पांचवीं का नाबालिग छात्र ट्यूशन के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में 22 साल एक युवक ने रास्ते मे रोककर उससे जय श्री राम बोलने को कहा। नहीं बोलने पर थप्पड़ मारे, फिर जय श्री राम बोलने पर छोड़ दिया। मामले की शिकायत के बाद पंधाना थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है। 



यह खबर भी पढ़ें






धारा 295-A, 323 के तहत प्रकरण दर्ज किया है



खंडवा डीएसपी हेडक्वाटर अनिल चौहान ने बताया कि थाना पंधाना पुलिस को एक शिकायत मिली कि एक बच्चा जब ट्यूशन जा रहा था इसी दौरान रास्ते मे रोक कर एक युवक दौरा जय श्री राम के नारे लगवाए। इसपर से थाना पंधाना पर धारा 295-A, 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के बाद उसमे वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


MP News मामला दर्ज case registered 10 साल के बच्चे को थप्पड़ मारे खंडवा में लगवाए जय श्री राम के नारे 10 year old child slapped Slogans of Jai Shri Ram raised in Khandwa एमपी न्यूज