BHOPAL. मध्यप्रदेश में जबर्दस्त गर्मी पड़ रही है और प्रदेश के अधिकतर शहर में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा चल रहा है। खरगोन ने टेम्प्रेचर के मामले में रिकॉर्ड बना दिया। शनिवार (13 मई) को तो खरगोन का तापमान 46 डिग्री रहा। जो बीते 7 साल में सबसे ज्यादा गर्म रहा। पिछले साल 10 मई को खरगोन का पारा 45.8 डिग्री दर्ज किया गया। खरगोन का तापमान दुनिया का चौथा सबसे ज्यादा गर्म शहर के रूप में दर्ज किया गया, जबकि पाकिस्तान के नवाबशाह, सिबी शहर और सऊदी अरब का दम्मन शहर खरगोन से अधिक गर्म रहे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है गर्मी से थोड़ी राहत दो दिन बाद मिल सकती है, वहीं ग्वालियर,चंबल और रीवा डिवीजन में 16 से 20 मई के बीच बौछारें पड़ सकती हैं।
प्रदेशभर में गर्मी के तेवर तीखे
पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से ग्वालियर, रीवा-चंबल संभाग में 16 से 20 मई के बाद गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बाकी जगह गर्मी के तेवर तीखे ही रहेंगे। खासकर मालवा-निमाड़ खूब तपेंगे। यहां तापमान 44 डिग्री के आसपास रह सकता है। भोपाल-नर्मदापुरम संभाग में भी गर्मी का असर देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें...
ग्वालियर-चंबल संभाग में बादल छाए हरेंगे
सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि रविवार (14 मई) को प्रदेश के उत्तरी इलाके ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्के बादल रहेंगे। बाकी जगह मौसम साफ रहेगा, लेकिन 16 से 20 मई तक बादल छाएंगे। प्रदेश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग में बूंदाबांदी और गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। बाकी जगह असर नहीं रहेगा। वर्तमान में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, लेकिन उसका ज्यादा असर नहीं है। एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है, जो काफी नीचे रहेगा। इस कारण एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा।
खरगोन में एक दिन में बढ़ा 4 डिग्री टेम्प्रचर
देश में सबसे गर्म मध्यप्रदेश का खरगोन रहा। यहां 46 से ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद राजस्थान के जैसलमेर में 46 डिग्री टेम्प्रेचर दर्ज हुआ। इसके बाद बाड़मेर, अकोला, चुरू, कोटा, बीकानेर, झांसी, फलोदी और जलगांव में गर्मी ज्यादा रही। यहां 45 से 45.7 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया। मई महीने में पहली बार ग्वालियर, खरगोन, धार, गुना, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, दमोह और खजुराहो में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। खरगोन में एक ही दिन में 4 डिग्री तापमान तक बढ़ गया। इससे पहले लगातार 9 दिन तक रतलाम में सबसे ज्यादा तापमान था। यानी, रतलाम प्रदेश का सबसे गर्म था। शनिवार (14 मई) को ग्वालियर में भी पहली बार पारा 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, भोपाल में 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ तापमान 43.2 डिग्री तक पहुंच गया। इंदौर में 42.7 और जबलपुर में तापमान 41.1 डिग्री रहा। प्रदेश में सिर्फ पचमढ़ी ही ऐसा रहा, जहां तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया। बाकी शहरों में तापमान 40 डिग्री या इससे ज्यादा ही रहा।
आज भी रहेगा हीट वेव का असर
प्रदेश के रतलाम, धार, शाजापुर और आगर में रविवार (14 मई) को भी हीट वेव यानी गर्म हवाएं चलेंगी। भोपाल में भी गर्म हवाएं चल सकती हैं, लेकिन स्पीड कम रहेगी।
राजस्थान की गर्म हवाओं ने बढ़ाई मप्र में गर्मी
राजस्थान और गुजरात में पड़ रही गर्मी के कारण मध्यप्रदेश में भी गर्मी बढ़ रही है। शनिवार (14 मई) को राजस्थान के जैसलमेर में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, बाड़मेर, बीकानेर, चुरू, कोटा में तापमान 45 डिग्री या इससे ज्यादा ही रहा। गुजरात में भी ऐसी ही स्थिति है। इस कारण वहां लू चल रही है, जो मध्यप्रदेश में आ रही है। गुजरात से सटे या आसपास के जिले खरगोन, धार में भी गर्मी का असर बढ़ा है। वहीं, राजस्थान से सटे शाजापुर, आगर, उज्जैन में पारा 42 से 44 डिग्री से ज्यादा ही है।