GWALIOR News. चम्बल-ग्वालियर अंचल में न तो अपहरण नई बात है और न फिरौती। दशको से यहां डकैत अपहरण कर उन्हें छोड़ने के बदले नकद फिरौती की रकम बसूलते रहे है लेकिन इसके लिए किडनेपी को लंबे समय तक के लिए अपने साथ जंगल मे रखना पड़ता था। लेकिन अपहरण करने और फिर फिरौती बसूलने की ग्वालियर में घटी घटना एकदम अलग है । बदमाशों ने फटाफट एक युवक का अपहरण किया । फिरौती के पैसे ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर करवाये और किडनैपी को रिहा कर दिया।
ऐसे हुई घटना
27 जून को फरियादी द्वारा थाना गोला का मंदिर आकर रिपोर्ट की गई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उससे लिफ्ट लेकर कट्टे की नोंक पर उसे मिलिट्री ग्राउंड सरला फार्म ले जाया गया, जहां उसके व उसके 4-5 साथियों द्वारा कट्टे की नोंक पर फरियादी से उसके खाते में जमा रूपये यूपीआई के जरिये ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिये कहा गया। मेरे खाते में रूपये न होने की वजह से मेरे द्वारा अपने दोस्तों से 1 लाख 25 हजार रूपये अपने खाते में मंगवाये गये जिसे उन लोगों द्वारा जबरन यूपीआई के जरिये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया गया । अपहृताओं मेरी जेब में रखे हुए 10 हजार रूपये नगद भी उनके द्वारा लूट लिये गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गोला का मंदिर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 402/22 धारा 394 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी ।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपने तरह की इस पहली लूट,अपहरण और फिरौती की वारदात से पुलिस अफसर भी चकित रह गए । एसएसपी अमित सांघी ने एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस मामले की जांच की । तकनीक के सहारे आरोपियों की शिनाख्ती की और फिर उन्हें पकड़ने का जाल बिछाया ,आखिरकार गोला का मंदिर थाना पुलिस ने लूट में शामिल दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से लूट के 48 हजार रुपये बरामद कर लिए।
पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा फरियादी के साथ लूट व डकैती की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों को थाना गोला का मंदिर के अपराध क्रमांक 402/22 धारा 394 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट मे गिरफ्तार किया जाकर उससे घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।