/sootr/media/post_banners/1700fed5ffd6e6c45a425b6b88fd93774c1e04f58e1c4ed1aeaaf40b1f5e6bf9.png)
जबलपुर (Jabalpur) में 23 सितंबर को मढ़ाताल गुरुद्वारा के पास बवाल हो गया। यहां नगर निगम का अमला सुशीला शुक्ला का एक जर्जर मकान को तोड़ने के लिए पहुंचा था। इसी मकान में वकील शार्दुल ठाकुर भी रहता है। इसी दौरान उनकी निगम कर्मियों से बहस हो गई। जिसके बाद वकील और उनके समर्थक मौके पर इकठ्ठा हो गया। इस दौरान वकीलों, उनके समर्थकों और नगर निगम की टीम के बीच झड़प हो गई। जिसमें जबलपुर नगर निगम (Jabalpur Municipal Corporation) के सहायक आयुक्त वेदप्रकाश चौधरी को वकीलों ने दौड़ा-दौड़कर पीटा। आयुक्त बचने के लिए दौड़ते रहे और वकील और उनके समर्थक उन्हें पीटते रहे।
कोर्ट के आदेश के बाद मकान तोड़ने पहुंचे थे
सहायक आयुक्त वेदप्रकाश चौधरी ने बताया कि कोर्ट ने जर्जर मकान न तोड़ने पर फटकार लगाई थी। नगर निगम का अमला कोर्ट के आदेश के क्रम में ही वह मकान तोड़ने पहुंचा था। उन्होंने तो वहां रह रहे किराएदारों से बात भी की थी कि कोई स्टे आदि हो तो पेश कर दें। उन्होंने बताया कि वकील ने कुछ बाहरी लोगों को भी बुला लिया था। सभी लोगों ने मिलकर मारपीट की।
पुलिस से पहले पहुंच गया निगम का अमला
वेदप्रकाश चौधरी के मुताबिक इसकी सूचना एसडीएम, एसपी और ओमती थाने को दी गई थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह अमले के साथ मकान तोड़ने पहुंच गए। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। वहीं, शार्दुल ठाकुर के मुताबिक, नगर निगम के सहायक आयुक्त और उनके अमले ने उनके साथ बेल्ट से मारपीट की। इस सूचना पर 10-15 की संख्या में और अधिवक्ता सचिन गुप्ता के साथ पहुंच गए। सहायक आयुक्त ने आरोपियों के खिलाफ गोमती नगर थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us