हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पैरवी नहीं कर रहे पूरे प्रदेश के वकील, स्टेट बार कौंसिल के आह्वान पर प्रतिवाद दिवस मनाया

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पैरवी नहीं कर रहे पूरे प्रदेश के वकील, स्टेट बार कौंसिल के आह्वान पर प्रतिवाद दिवस मनाया

Jabalpur. मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के आह्वान पर गुरूवार को पूरे प्रदेश के वकील न्यायालयीन कार्य से दूरी बनाए रहे। इसका सीधा असर हाईकोर्ट से लेकर जिला अदालतों में देखा गया। अधिवक्ता 25 मार्च तक अदालतों में पैरवी नहीं करेंगे। दरअसल यह सब हाईकोर्ट के उस आदेश के विरोध में हो रहा है जिसमें 25 पुराने मामलों का निराकरण 3 माह में करने के निर्देश समस्त अदालतों को दिए गए थे ।



स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने बताया कि प्रदेशव्यापी प्रतिवाद दिवस का निर्णय परिषद की सामान्य सभा की बैठक में चर्चा के बाद लिया गया है। जिसके बारे में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पहले अवगत कराया गया था। उन्होंने बताया कि प्रतिवाद दिवस के पहले दिन अधिवक्ता न्यायालयों में उपस्थित नहीं हुए। 24 और 25 मार्च को भी वे न्यायालयीन काम से विरत रहेंगे। 




  • यह भी पढ़ें 


  • ग्वालियर में भूकंपःशहर से 28 किमी दूर रहा मुख्य केंद्र, मौसम विभाग बेखबर, बोले-मशीन तो है रिपोर्ट दिल्ली को ही करती है



  • केवल सुनवाई की तारीखें बढ़ीं



    अधिवक्ताओं के अदालतों में गैरहाजिर रहने से हाईकोर्ट की सभी पीठ में इसका असर देखा गया। किसी भी ओर से पक्ष नहीं रखे जाने के चलते पक्षकारों को आगे की तारीख दे दी गई है। उधर जबलपुर जिला बार एसोसिएशन 13 मार्च से ही न्यायालयीन कार्य से विरत है। संघ ने इसी मुद्दे को लेकर प्रतिवाद दिवस का ऐलान किया था। जो 11 दिनों से लगातार जारी है। जिसके चलते जिला कोर्ट का काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। 



    एक अधिवक्ता को नोटिस भी जारी



    स्टेट बार कौंसिल ने इंदौर के एक सीनियर एडवोकेट को कोर्ट रूम में पैरवी करने की जानकारी मिलने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिवक्ता को 3 दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। बार के वाइस प्रेसीडेंट आरके सिंह सैनी ने बताया प्रतिवाद दिवस के दौरान इंदौर के एक सीनियर एडवोकेट कोर्ट रूम में पैरवी करने गए थे, इसलिए उन्हें नोटिस दिया गया है। 


    Protest of lawyers MP News MP न्यूज़ प्रदेश के 92 हजार वकील एकजुट कोर्ट में नहीं की पैरवी वकीलों का प्रतिवाद 92 thousand lawyers of the state united not lobbying in the court