ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष का सिंधिया से सवाल; जिस कांग्रेस  में आपके पिता और आपने लंबा समय गुजारा रातोंरात गद्दार कैसे हो गया

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष का सिंधिया से सवाल; जिस कांग्रेस  में आपके पिता और आपने लंबा समय गुजारा रातोंरात गद्दार कैसे हो गया

देव श्रीमाली, GWALIOR. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ कल की गई टिप्पणी पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने उन पर अब तीखी प्रतिक्रिया दी है। डॉ. सिंह ने कहा है कि कांग्रेस का इतिहास आंदोलनों से जुड़ा हुआ रहा है। कांग्रेस पार्टी नहीं बल्कि एक आंदोलन है। जिस पार्टी में स्व. माधवराव सिंधिया रहे और वे ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वयं  रहे, उस पार्टी का इतिहास रातों रात गद्दारी से भरा हो गया यह बड़े आश्चर्य की बात है।



दादी, पिता और स्वयं सिंधिया रहे कांग्रेस से सांसद



डॉ. सिंह ने कहा है कि कल तक राहुल गांधी के खास रहे  सिंधिया जिस पार्टी के इतिहास को गद्दार बता रहे हैं उसी पार्टी से वे चार बार सांसद रहे, मंत्री रहे। उनके पिताजी भी इसी कांग्रेस पार्टी से सांसद रहे और केंद्रीय मंत्री रहे और राजमाता भी कांग्रेस से सांसद रही। तब कांग्रेस का इतिहास  सिंधिया को पता नहीं चला। अपने निजी स्वार्थों की वजह से कांग्रेस छोड़ने के बाद, अब गद्दारी दिखाई दे रही है।



यह खबर भी पढ़ें






सिंधिया ने जायदाद और टैक्स बचाने के लिए गिराई सरकार 



नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब तक कांग्रेस सत्ता में रही, तब तक  सिंधिया कांग्रेस के साथ रहे और सत्ता जाते ही छोड़ के चल दिए। सिंधिया की व्यक्तिगत विचारधारा सत्ता के साथ रहने और अपनी जमीनी जायदाद बचाने की हैं सिंधिया स्कूल की जमीन का टैक्स बचाने, अपनी जमीनों को बचाने के लिए सिंधिया ने कांग्रेस की सत्ता गिराने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि सिंधिया जी को कुछ बोलने से पहले यह भी ख्याल रखना चाहिए कि जिस पार्टी का उन्होंने सत्ता सुख भोगा उस पार्टी की विचारधारा को ही गद्दार बताने लग गए। खास कर तब, जब वे, उनके पिताश्री और उनकी दादी मां भी कांग्रेस में रही हों।


MP News सिंधिया ने जायदाद बचाने सरकार गिराई कांग्रेस रातोंरात गद्दार कैसे हो गई सिंधिया से सवाल ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष Scindia toppled government to save property how Congress turned traitor overnight एमपी न्यूज question to Scindia Leader of Opposition in Gwalior