जबलपुर में शराब नीति के खिलाफ खुली शराब दुकानें, कांग्रेस ने छेड़ा हल्लाबोल आंदोलन

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में शराब नीति के खिलाफ खुली शराब दुकानें, कांग्रेस ने छेड़ा हल्लाबोल आंदोलन

Jabalpur. जबलपुर में नए वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग द्वारा स्वीकृत शराब दुकानों की लोकेशन को लेकर जारी संघर्ष में अब कांग्रेस भी कूद गई है। कांग्रेस नेता सौरभ नाटी शर्मा इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं। इसके लिए बीते दिनों महिलाओं के साथ हुई मारपीट के मुद्दे पर कांग्रेस ने सीएम का पुतला भी फूंका था। अब कांग्रेस नेता आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंप रहे हैं। कांग्रेस नेता का कहना है कि नई शराब नीति के तहत हर शराब दुकान का तय नियमों के तहत सर्वे कराया जाना था, लेकिन बिना सर्वे कराए आबकारी विभाग ने शराब दुकानें स्वीकृत कर दीं। जिस चेरीताल शराब दुकान पर विवाद है, उससे लगे 3 मंदिर हैं और सामने कुछ ही दूरी पर शैक्षणिक संस्थान भी मौजूद हैं। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में ओवरलोड कमांडर पलटी, एक युवती की मौत, दो दिन बाद युवती की होनी थी शादी , हादसे में 12 लोग घायल



  • इन दुकानों पर है आपत्ति



    कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा ने बताया कि चेरीताल शराब दुकान के अलावा नौदरा ब्रिज पर हनुमान मंदिर के सामने शराब दुकान जहां की तहां खोली गई है। रांझी और संजीवनी नगर के शराब ठेकों पर भी कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। अगले चरण में कांग्रेस ने आरटीआई के जरिए प्रशासन से जवाब मांगा है कि नई शराब नीति के तहत विभाग ने जो सर्वे किया उसका ब्यौरा पेश किया जाए। 



    कांग्रेस इस आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से जारी रखने का मन बना चुकी है। कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं, सियासी बयार के बीच कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाना भी चाहती है। शराब दुकानों का विरोध करने से महिला मतदाताओं को रिझाने का भी प्रयास है। 



    बैठेंगे अनिश्चितकालीन धरने पर



    कांग्रेसियों ने पुलिस द्वारा महिलाओं से मारपीट के विरोध में आज शाम से शराब दुकान के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का ऐलान किया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब तक शराब दुकान इस जगह से स्थानांतरित नहीं हो जाती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। 


    जबलपुर न्यूज़ CM का पुतला फूंककर शुरुआत कांग्रेस ने छेड़ा आंदोलन शराब नीति के खिलाफ खुली शराब दुकानें started by burning effigy of CM Congress started agitation Liquor shops opened against liquor policy Jabalpur News