बीके पाठे, CHHINDWARA. मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। छिन्दवाड़ा में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पंजीयन कार्यालय में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी। इसमें एक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले से आया है। यहां लोकायुक्त पुलिस ने जिला पंजीयक कार्यालय में छापा मारकर एक कर्मचारी को दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसकी कार्रवाई से ऑफिस में हड़कंप मच गया।
25 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांग की थी
सर्विस प्रोवाइडर प्रार्थी इंद्र कुमार साहू द्वारा सर्विस प्रोवाइडर लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया था। लाइसेंस देने के लिए ऑफिस में पदस्थ सहायक ग्रेड-1 देवी प्रसाद ग्यासवंशी ने 25 हजार रुपए रिश्वत के रुप में मांग की।लेकिन बाद में मामला 10 हजार में तय हो गया प्रार्थी द्वारा लोकायुक्त में शिकायत किए जाने के बाद आज आरोपी देवी प्रसाद ग्यासवंशी को 10 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ।
यह खबर भी पढ़ें
रिश्वतखोर कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया
शिकायत सही पाए जाने पर आज जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी देवी प्रसाद ग्यासवंशी को 10,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त डीएसपी स्वप्निल दास ने प्रार्थी इंद्र कुमार साहू ने शिकायत की थी कि सर्विस प्रोवाइडर लाइसेंस के लिए सहायक ग्रेड-1 उससे रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत की जांच के बाद सही पाए जाने पर आज रिश्वतखोर कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।