पति पत्नी और वो: महिला के डबल अफेयर के चक्कर में मारा गया प्रेमी, दोनों साथ पहुंच गए थे

author-image
एडिट
New Update
पति पत्नी और वो: महिला के डबल अफेयर के चक्कर में मारा गया प्रेमी, दोनों साथ पहुंच गए थे

भिंड. भिंड पुलिस (Bhind Police) ने एक सनखनीखेज हत्या के मामले का खुलासा किया है। इसमें एक शादीशुदा महिला के दो प्रेमियों की अनोखी कहानी सामने आई है। मामला भिण्ड के बिजपुरी गांव (Bijpuri Village) का है, जहां अवैध संबंधों के चलते महिला ने अपने एक प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी को मौत के घाट उतार (Bhind Murder Case) दिया। दरअसल, वारदात के वक्त महिला के दो प्रेमी एक ही वक्त पर उसके घर पहुंच गए थे। लिहाजा महिला ने खुद को बचाने के लिए एक का साथ देकर दूसरे की हत्या कर दी।

बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस बुलाई

पुलिस ने चार महीने बाद इस वारदात का खुलासा किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, बिजपुरी गांव में 20 अगस्त 2021 को पुलिस को राघवेंद्र भदोरिया नाम के बंद घर में से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने देहात थाना पुलिस को इसकी सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस घर पर लगे ताले को तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो वहां एक सड़ी हुई लाश मिली। राघवेंद्र दिल्ली में काम करता है। लेकिन उसकी पत्नी और बच्चे यहीं रहते हैं, जो लाश मिलने के समय मौजूद नहीं थे। 

गुजरात भागने वाली थी ज्योति

जांच में पुलिस का शक राघवेंद्र की पत्नी ज्योति पर गहरा गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ज्योति भिंड बस स्टैंड से गुजरात (Gujrat) के लिए जाने वाली है, इसी सूचना पर से देहात थाना पुलिस ने ज्योति को बस स्टैंड पर से पकड़ लिया, इसके बाद पुलिस ने ज्योति से पूछताछ की तो ज्योति ने बताया कि जिस व्यक्ति की लाश उसके घर में पुलिस को मिली थी उसका नाम मिट्ठू था। वह बिजपुरी गांव का ही निवासी था। 

इस तरह दिया था वारदात को अंजाम

ज्योति ने बताया कि मिट्ठू से उसके प्रेम संबंध थे जबकि जितेंद्र नाम के व्यक्ति से भी ज्योति ने प्रेम संबंध होना स्वीकार किया। उसने बताया कि जितेंद्र धोंचरा गांव का निवासी है। 15 अगस्त को जितेंद्र और मिट्ठू दोनों एक ही वक्त में युवती के घर पहुंच गए, जहां दोनों का आमना-सामना हो गया। इसके बाद जितेंद्र ने ज्योति के साथ मिलकर मिट्ठू की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को वहीं छोड़ दोनों फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है, यहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

bijpura murder case double affair bhind police Bijpuri Village TheSootr Bhind murder case भिंड पुलिस Gwalior Crime भिंड में हत्या