बुरहानपुर की गुरू गोविंद सिंह काॅलोनी में शराब ठेकेदार के कर्मचारियों को बंधक बनाकर 13 लाख रुपए लूटे

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
बुरहानपुर की गुरू गोविंद सिंह काॅलोनी में शराब ठेकेदार के कर्मचारियों को बंधक बनाकर 13 लाख रुपए लूटे

गणेश दुनगे, BURHANPUR. बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र के गुरू गोविंद सिंह कॉलोनी में रविवार देर शाम लूट की घटना को अंजाम दिया। शराब ठेकेदार के ऑफिस में दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर 4 अज्ञात बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर 13 लाख रुपए से अधिक नकदी लूट कर ले गए। सूचना मिलने पर प्रभारी एसपी अंतरसिंह कनेश, सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव सभी थानों के प्रभारी और जांच एक्सपर्ट ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की बारिकी से जांच की।



कर्मचारियों की कनपटी पर कट्टा अड़ाकर बंधक बनाया



पीड़ित कर्मचारियों ने बताया शनिवार को बैंक बंद होने के चलते आधा दर्जन शराब दुकानों का दो दिन का नकद 7 लाख रुपए ऑफिस में रखा हुआ था। करीब 5 लाख रुपए नकद ऑफिस में लाए थे तभी चार बदमाश आ धमके और उन्होंने कट्टे की नोंक पर 13 लाख रुपए की नकदी लेकर भाग गए। अब पुलिस मामले की बारिकी से तफ्तीश कर रही है।





यह खबर भी पढ़ें






करीब 13 लाख रुपए लेकर भाग गए



लूट की घटना के संबंध में शराब ठेकेदार के कर्मचारी सूरज सिंह ने बताया कि शाम के समय जब हम दुकानों से करीब 5 लाख रुपए लेकर ऑफिस लौटे उसी समय हमारे पीछे चार नकाबपोशों ने हमला कर दिया। पहले तो उन्होंने हमारी कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया फिर हमारे मुंह बांधकर हमें एक कमरे में पटक दिया। इसके बाद नकाबपोश आॅफिस में पहले से रखे 7 लाख रुपए और हमारे द्वारा लाया हुआ करीब 5 लाख रुपए इस तरह से करीब 13 लाख रुपए लेकर भाग गए।


MP News एमपी न्यूज Burhanpur Loot looted 13 lakhs from liquor contractor office Burhanpur looted contractor's employees hostage बुरहानपुर में लूट शराब ठेकेदार के ऑफिस से 13 लाख लूटे बुरहानपुर में ठेकेदार के कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटा