मनोज भार्गव, SHIVPURI. शिवपुरी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज फिर एक्शन मोड में दिखे, मंच से दो अफसरों को सस्पेंड किया। साथ ही दो अधिकारियों के काम की तारीफ भी की। उन्होंने कहा- अच्छा काम करो, बेहतर काम करो, मामा गले लगाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने शिवपुरी नगर पालिका को नगर निगम बनाने का एलान भी किया। सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को शिवपुरी में जनसेवा अभियान कार्यक्रम में पहुंचे थे। सीएम शिवराज ने मंच से नगरपालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद उन्होंने फूड अधिकारी नरेश मांझी को भी सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी, जिला खेल अधिकारी केके खरे के कार्य को सराहा और शॉल श्रीफल देकर उनका सम्मान किया।
मुख्यमंत्री ने दो अधिकारियों को किया सस्पेंड
मुख्यमंत्री ने मंच से बोलते हुए अपने आक्रामक तेवर दिखाए और नगर पालिका के सीएमओ शैलेश अवस्थी को स्थानीय सांसद केपी यादव की शिकायत पर और पिछोर के खाद्य निरीक्षक नरेश मांझी को मंच से सस्पेंड कर दिया। इन दोनों अधिकारियों की शिकायत केपी यादव ने की थी। मंच से शिवपुरी के कथित विकास की पोल खोलते सीवेज और नलजल परियोजना की हकीकत बयान की। साथी सीएमओ को सस्पेंड करने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान ओबीसी के युवाओं ने काली पट्टियां दिखाते हुए अपना विरोध जताया तो पुलिस ने पकड़कर उन्हें वीआईपी गैलरी से बाहर पटका।
यह खबर भी पढ़ें
शिवपुरी ऐतिहासिक और अद्भुत नगरी के साथ भगवान शिव की नगरी भी है: CM
शिवपुरी एक ऐतिहासिक और अद्भुत नगरी तो है ही, यह भगवान शिव की नगरी भी है। अब यहां टाइगर भी आने वाले हैं। हम सभी की ड्यूटी है कि जनता की सेवा करें। शिवपुरी में कुछ गड़बड़ हुई है, जिसकी जानकारी मिली है मुझे। कांग्रेसी तो आजकल मेरी आलोचना करते हैं कि मैं मंच से भ्रष्ट अधिकारियों को सस्पेंड करता हूं, लेकिन हम जनता की बेहतरी के लिए पैसा भेजते हैं जिससे, इसे कोई हजम कर जाए, ये हम सहन नहीं करेंगे।
कूनो डैम बनाने की सभी औपचारिकताएं कर ली जाएंगी
राशन के बारे में मुझे पिछोर में शिकायत मिली है। गरीबों का राशन कोई खा जाए, उसे मामा नहीं छोड़ेगा। एयरपोर्ट से झांसी रोड तक की सड़क को ठीक करने की मांग है, यह रोड जनवरी तक ठीक हो जाएगी। सनघटा डैम के काम में फॉरेस्ट क्लीयरेंस के कारण देर हुई है, इसका काम तेजी से किया जाएगा। विकास के लिए कूनो डैम बनना चाहिए। इसे बनाने के लिए सभी औपचारिकताएं कर ली जाएंगी। समय आ गया है कि शिवपुरी को नगर निगम बना दिया जाए।