Bhopal. बजट 2023-24 में मध्यप्रदेश में रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए 13 हजार 607 करोड़ रूपए मिले हैं। इन राशि से प्रदेश के 80 स्टेशनों का कायाकलप किया जाएगा। 3 फरवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी। रेलवे स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान को लागू किया जाएगा। देश के 2000 स्टेशन पर जन सुविधा केंद्र खोले जाएंगे जिनमें डे-टू-डे जरूरत की सामग्री मिलेगी, वहीं 750 स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट को प्रमोट किया जाएगा। बजट में छोटे लेकिन महत्वपूर्ण स्टेशनों का अपग्रेडेशन और नवीनीकरण करने पर फोकस किया गया है।
भोपाल मंडल के 15 स्टेशन शामिल
भोपाल मंडल की एडीआरएम रश्मि दिवाकर ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भोपाल मंडल के 15 स्टेशनों हरदा, खिरकिया, बानापुरा, इटारसी जक्शन, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, सांची, विदिशा, गंजबासोदा, अशोकगनर, गुना, शिवपुरी, रूठियाई, ब्यावरा-राजगढ एवं शाजापुर का विकास किया जाएगा। जिसके अंतर्गत उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म, उचित रूप से डिजाइन किए गए साईनेजेज, समर्पित पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं आदि का विकास किया जाएगा।
3 साल में सभी ट्रेनों के पुराने कोच बदले जाएंगे
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बताया कि रेलवे लाइन के पास बसे गांव और शहर के लोगों को दिक्कत ना हो, इसलिए नए 1000 ओवर ब्रिज और अंडर पासेज बनाए जाएंगे। 7000 किलोमीटर की नई पटरी लाइन बिछाई जाएगी। 327 ट्रेनों के कोच बदले जा रहे हैं, नए कोच राजधानी स्टैंडर्ड के होंगे। आने वाले 3 साल में सभी ट्रेनों के कोच बदले जाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी रेलवे का जो सिस्टम है उसकी क्षमता 1 मिनट में 25000 टिकट की है, इसे बढ़ाकर 1 मिनट में 3.15 लाख की जाएगी, जिससे आसानी से टिकट मिल सके।