IAS नियाज खान को नोटिस, गोधरा पर फिल्म की मांग की थी; PM पर बयान क्यों- सरकार

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
IAS नियाज खान को नोटिस, गोधरा पर फिल्म की मांग की थी; PM पर बयान क्यों- सरकार

भोपाल. शिवराज सरकार ने IAS नियाज खान (Notice to Niyaz khan) को नोटिस थमाया है। नियाज खान ने द कश्मीर फाइल्स (The kashmir files) की तर्ज पर गोधरा कांड, गुजरात दंगों पर फिल्म बनाने की डिमांड की थी। 24 मार्च को सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने नोटिस जारी किया है। नियाज खान अभी PWD में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सिविल सेवा आचरण नियमों में उल्लंघन करने के लिए नियाज को नोटिस दिया गया है। इसमें लिखा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान क्यों जारी किया। इससे पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) ने नियाज खान को नोटिस देने की बात कही थी। विश्वास सारंग ने तो IAS पर फिरकापरस्ती करने तक के आरोप लगा दिए थे। 



नियाज खान ऐसा क्या बोल दिया? IAS ने एक वेबसाइट को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने कहा था द कश्मीर फाइल्स से मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं भी फिल्म के सपोर्ट में हूं। फिल्म अच्छी बनी है। ये ब्राह्मणों के दर्द को दिखाती है और दिल को छूती है। मैंने जो बयान दिया है, वह लॉजिकल है। इस तरह की फिल्में बनानी चाहिए। मैं तो यह कहता हूं कि देश के हर हिस्सों में इस तरह की घटनाओं पर फिल्म बने, ताकि लोगों में संवेदनाएं आएं। गोधरा कांड, भागलपुर कांड, मुंबई व मालेगांव बम ब्लास्ट और गुजरात दंगे हुए हैं। जगह-जगह मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुई हैं, इन पर भी फिल्म बननी चाहिए।



विवादों के नियाज: कश्मीर फाइल्स रिलीज होने के बाद नियाज खान ने कहा था कि कश्मीर फाइल ब्राह्मणों का दर्द दिखाती है। उन्हें पूरे सम्मान के साथ कश्मीर में सुरक्षित रहने की अनुमति दी जानी चाहिए। निर्माता को कई राज्यों में बड़ी संख्या में मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए भी एक फिल्म बनानी चाहिए। मुसलमान कीड़े नहीं बल्कि इंसान और देश के नागरिक हैं। इसके बाद उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर को नसीहत दी है। फिल्म कश्मीर फाइल्स की कमाई 150 करोड़ तक पहुंच गई है। मैं भी फिल्म प्रोड्यूसर का सम्मान करूंगा। अगर वह इन पैसों को कश्मीरी ब्राह्मण बच्चों की शिक्षा और कश्मीर में उनके लिए घरों के निर्माण के लिए ट्रांसफर कर दे। नियाज यहीं नहीं रूके। आमिर खान ने लोगों को फिल्म देखने की सलाह दी थी। इसके बाद नियाज खान ने आमिर खान पर निशाना साधते हुए कहा था कि मेरी अपनी पठान कम्युनिटी के बॉलीवुड सुपरस्टार सिर्फ स्क्रीन पर हीरो हैं, पर्सनल लाइफ में नहीं। इनके लिए पैसा ही सब कुछ है। मेरे हीरो सोनू सूद, नाना पाटेकर हैं। मुझे असली पठान हीरो पसंद हैं, फिल्म स्क्रीन के नकली हीरो नहीं। 



IAS नियाज की आमिर खान को खरी-खरी, बोले- मेरे हीरो सोनू सूद; गृहमंत्री की नसीहत



मंत्री सारंग बोले-नियाज खान फिरकापरस्ती कर रहे, GAD को लिखेंगे लैटर; IAS का जवाब



IAS बोले- मुस्लिमों की हत्या पर भी फिल्म बनें, वो कीड़े नहीं; BJP ने किया पलटवार


notice MP गोधरा कांड द कश्मीर फाइल्स IAS Niyaz Khan narendra modi SHIVRAJ GOVT. Niyaz Khan नियाज खान को नोटिस The Kashmir Files नियाज खान GAD