मध्यप्रदेश में सूरज के तीखे तेवर, राजस्थान-गुजरात की गर्म हवाओं से रतलाम, धार, शाजापुर में चल रही हीट वेव, 15 के बाद चलेगी लू

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में सूरज के तीखे तेवर, राजस्थान-गुजरात की गर्म हवाओं से रतलाम, धार, शाजापुर में चल रही हीट वेव, 15 के बाद चलेगी लू

BHOPAL. मध्यप्रदेश में गर्मी के तेवर तीखे हो गए है। पिछले 9 दिनों से रतलाम प्रदेश में सबसे गर्म शहर में बना हुआ है। शुक्रवार को यह देश का तीसरा सबसे गर्म शहर रहा। शनिवार को भी गर्मी तेवर दिखाएगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रतलाम, धार और शाजापुर में हीट वेव चलेगी। राजस्थान-गुजरात से सटे अन्य जिलों में भी भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है। इसका कारण राजस्थान-गुजरात से हीट वेव यानी गर्म हवाएं आने से ऐसा हो रहा है। रतलाम में तापमान रिकॉर्ड 45.5 डिग्री तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग का कहना है कि 15 मई के बाद प्रदेश में लू चलेगी।





3 दिन में 10 डिग्री तक बढ़ा पारा





प्रदेश के 27 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। पिछले 3 दिन में ही तापमान औसतन 5-10 डिग्री तक बढ़ा है। 4 मई को रतलाम में तापमान 36.2 डिग्री था, जो 12 मई को 45.5 डिग्री तक आ गया। वहीं, भोपाल-इंदौर में तापमान 41, ग्वालियर में 42 और जबलपुर में 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा चल रहा है। प्रदेश के 3 शहर रतलाम, धार और शाजापुर में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है।





क्यों बढ़ी अचानक गर्मी





मध्यप्रदेश में गर्मी का असर अब देखा जा रहा है। पिछले 3-4 दिनों में प्रदेश में अचानक गर्मी बढ़ी है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार राजस्थान और गुजरात में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। इस कारण वहां लू चलने लगी है। दोनों राज्यों की गर्म हवाएं मध्यप्रदेश आ रही है। इसलिए यहां से  सटे जिलों में गर्मी का असर बढ़ा है।





ये भी पढ़ें...





एयू बैंक ने 5 साल नहीं दी कर्जदार की इंश्योरेंस पॉलिसी, मौत के बाद गवाह को दिया 1 करोड़ का नोटिस, सफाई दी- केस कोर्ट में विचाराधीन





तापमान के मामले में तीसरे नंबर पर रतलाम





मौसम केंद्र के आंकड़ों की मानें तो मध्यप्रदेश का रतलाम इस समय देश का तीसरा सबसे गर्म शहर है। सीजन में पहली बार यहां तापमान 45.5 डिग्री तक पहुंच चुका है। राजस्थान के चार शहर बाड़मेर, बीकानेर, चुरू और जैसलमेर में पारा 45 डिग्री या इससे ज्यादा रहा था। सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 45.7 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, गुजरात के अहमदाबाद (एयरपोर्ट) में तापमान 45.6 डिग्री रहा। इसके बाद एमपी का रतलाम शहर है।





प्रदेश के इन जिलों का तापमान भी 40 पार





रतलाम, शाजापुर और धार जिले में अगले कुछ दिन तक हीट वेव चलने की आशंका है। इन्हीं 3 शहरों में तापमान सबसे ज्यादा है। इसके बाद टीकमगढ़ का नंबर आता है। यहां भी पारा 43 डिग्री से ज्यादा है। ग्वालियर में तापमान 42.6 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं, भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी तापमान 40-41 डिग्री के बीच में है। दमोह, गुना, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, सागर, खजुराहो, नर्मदापुरम, नौगांव, नरसिंहपुर, रायसेन, बैतूल, मलांजखंड, रीवा, सतना, सीधी, छिंदवाड़ा, उमरिया और मंडला में भी पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है।



 



Meteorological Department एमपी में लू मई का मौसम may weather MP weather Heat wave in MP एमपी का मौसम मौसम विभाग एमपी में हीट वेव