सुबह 5 बजे से ही शुरू हो गई थी भीड़ उज्जैन: महाकाल की नगरी उज्जैन में 1 अगस्त को बरसात पर भक्ति भारी पड़ती नजर आई। सावन महीने के दूसरे सोमवार से एक दिन पहले 1 अगस्त को फ्री एंट्री होने के चलते हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचे। यहां अनुमति केवल प्री बुकिंग वाले 5 हजार श्रद्धालुओं को थी पर दर्शन के लिए इससे ज्यादा भक्त पहुंच गए।
सुबह 5 बजे से ही शुरू हो गई थी भीड़
सोमवार से पहले बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए रविवार को सुबह 5 बजे से ही भीड़ लगना शुरू हो गई थी। मंदिर समिति ने पहले आदेश निकाला था की प्री-बुकिंग परमिशन वाले श्रद्धालु ही मंदिर में दर्शन करने आएं। एक दिन में सिर्फ 5 हजार श्रद्धालु को ही दर्शन कराए जाएंगे, लेकिन सुबह 5 से 12 के बीच ही 12 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए।
नई व्यवस्था के साथ होंगे दर्शन
सावन के महीने में रविवार और सावन के दूसरे सोमवार पर प्रवेश हरसिद्धि के पास बैरिकेड्स से होगा प्रसाद, शीघ्र दर्शन, सामान, जूता स्टैंड और पार्किंग की व्यवस्था चारधाम पार्किंग के पास से रहेगी । सोमवार को सामान्य प्रोटोकॉल तथा शीघ्र दर्शन व्यवस्था प्रतिबंधित रहेगी। हार फूल इत्यादि की बिक्री त्रिवेणी संग्रहालय मार्ग से रहेगी। महाकाल घाटी और बेगमबाग मार्ग पर दर्शनार्थियों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।