मध्यप्रदेश में महावीर जयंती का 4 अप्रैल को घोषित अवकाश निरस्त, 3 अप्रैल को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में महावीर जयंती का 4 अप्रैल को घोषित अवकाश निरस्त, 3 अप्रैल को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

BHOPAL. मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने महावीर जयंती का अवकाश 4 अप्रैल के स्थान पर 3 अप्रैल को कर दिया है और 4 अप्रैल का अवकाश निरस्त कर दिया है।





सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश





उपसचिव मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश में बताया है कि राज्य शासन द्वारा इस विभाग की अधिसूचना दिनांक 19 दिसंबर 2022 में संशोधन करते हुए सोमवार दिनांक 3 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में संपूर्ण मध्यप्रदेश में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के अंतर्गत सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश का दिन घोषित करता है।





महावीर जयंती के अवकाश में संशोधन





publive-image





राज्य शासन इस विभाग की समसंख्यक अधिसूचना दिनांक 19 दिसंबर 2022 के द्वारा महावीर जयंती पर्व पर मंगलवार दिनांक 4 अप्रैल 2023 को पूर्व घोषित अवकाश को निरस्त करता है।



April 3 will be public holiday April 4 holiday cancelled Mahavir Jayanti Holiday date changed in MP महावीर जयंती 3 अप्रैल को रहेगा सार्वजनिक अवकाश 4 अप्रैल का अवकाश निरस्त मप्र में अवकाश की तिथि बदली