मणिपुर अशांत, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश, 8जिलों में तैनात किया गया सेना को, आदिवासियों के प्रदर्शन के बाद भड़की हिंसा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
मणिपुर अशांत, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश, 8जिलों में तैनात किया गया सेना को, आदिवासियों के प्रदर्शन के बाद भड़की हिंसा

Imphal. उत्तर-पूर्व का राज्य मणिपुर हिंसा से अशांत है, सरकार ने यहां हिंसा करने वाले दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश सुरक्षाबलों को दे दिए हैं। इससे पहले राज्य में धारा 144 लागू की गई थी। राज्य में 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। बता दें कि बुधवार को आदिवासियों के प्रदर्शन के साथ हिंसा का दौर शुरू हो गया था जिसके चलते 8 जिलों में कर्फ्यू का ऐलान किया गया। उधर सेना और असम राइफल्स की 55 टुकड़ियां यहां तैनात कर दी गई हैं। हिंसा से ग्रस्त 9 हजार लोगों को राहत कैंपों में रखा गया है। 



गृहमंत्री भी रख रहे मणिपुर पर नजर




इधर गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से हिंसा के हालातों पर फोन पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने वीडियो मैसेज जारी करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उधर केंद्र ने हिंसा प्रभावित इलाकों में तैनाती के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की टीमों को रवाना किया है। सूत्रों की मानें तो आरएएफ की 5 कंपनियों को इंफाल एयरलिफ्ट किया गया है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • यूपी का छोटा शकील मेरठ में एनकाउंटर में ढेर, जमानत पर बाहर था, हाल ही में जारी 65 माफिया की लिस्ट में था नाम



  • आदिवासी और गैर आदिवासियों में तनाव




    ऑल इंडिया ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन ने बुधवार को ट्राइबल सॉलिडेटरी मार्च बुलाया था। इस दौरान आदिवासी और गैर आदिवासी समुदायों में झड़प हो गई। आदिवासी समुदाय उस मांग का विरोध कर रहा था, जिसमें गैर आदिवासी मैतेई समुदाई को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग की जा रही है। बता दें कि मणिपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को यह निर्देश दिया था कि मैतेई समुदाय की डिमांड पर विचार करे और 4 माह में केंद्र को रिकमंडेशन भेजी जाए। इस आदेश के बाद से ही हिंसा शुरू हो गई। 



    मैरीकॉम ने लिखा- मेरा राज्य जल रहा है




    इधर महिला बॉक्सिंग की आइकॉन मैरीकॉम ने मणिपुर हिंसा की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें कैप्शन के रूप में उन्होंने लिखा कि मेरा राज्य जल रहा है। उन्होंने लिखा है कि हालात बहुत खराब हैं। कुछ लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। 


    सेना को किया गया तैनात आदिवासियों के प्रदर्शन के बाद भड़की हिंसा 8 जिलों में कर्फ्यू मणिपुर अशांत army deployed violence erupted after tribals protest curfew in 8 districts Manipur unrest