भोपाल रेलवे स्टेशन का नया भवन 17 करोड़ में बनकर तैयार, यात्रियों के लिए सेल्फी पॉइंट, ब्रेस्ट फीडिंग और किड्स जोन की भी सुविधा

author-image
Rahul Sharma
एडिट
New Update
भोपाल रेलवे स्टेशन का नया भवन 17 करोड़ में बनकर तैयार, यात्रियों के लिए सेल्फी पॉइंट, ब्रेस्ट फीडिंग और किड्स जोन की भी सुविधा

BHOPAL. भोपाल रेलवे स्टेशन का 17 करोड़ से बना नवनिर्मित भवन 7 मई रविवार से यात्रियों के लिए खोल दिया है। नवनिर्मित स्टेशन भवन का लोकार्पण चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने किया। भवन के ग्राउंड फ्लोर पर बुकिंग काउंटर, त्वरित आरक्षण काउंटर और सहयोग (पूछताछ) काउंटर के साथ-साथ क्लॉक रूम की सुविधा दी गई है। भवन में उच्चकोटि का म्यूरल (भित्ति चित्र) कार्य किया गया है और प्रदेश के सांची स्तूप को दर्शाता सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। भवन में ब्रेस्ट फीडिंग जोन और किड्स जोन भी बनाए गए हैं।




publive-image

किड्स जोन




4 स्केलेटर लगे, 2 लिफ्ट लगाई जा रही



डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि भोपाल स्टेशन के उन्नयन के लिए स्टेशन भवन सहित अन्य कार्य वर्ष 2018 में स्वीकृत हुए थे। भवन निर्माण सहित अन्य कार्य पर लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत आई है। ये नवनिर्मित स्टेशन भवन दोनों फुट ओवर ब्रिज से जुड़ा है, जिससे यात्री भवन से ही किसी भी प्लेटफॉर्म पर आना-जाना कर सकते हैं। नवनिर्मित भवन में 4 स्केलेटर लगाए गए हैं, 2 लिफ्ट शीघ्र लगाई जा रही है। ड्राइव इन की सुविधा के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा के लिए भवन के पास ही पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। भवन के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार, यातायात की नई व्यवस्था और प्रकाश की उन्नत व्यवस्था भी की जा रही है।




publive-image

सेल्फी पॉइंट




ये खबर भी पढ़िए..



मध्यप्रदेश में कहां गए मामाजी के संकट मोचक, किसके खिलाफ इकट्ठे हुए देशभर के IAS अफसर और कौन से साहब की कार्यशैली से अमला परेशान



दूसरे तल पर होटल बनाने की योजना



बुकिंग काउंटर के पीछे ब्रिटिश शासनकाल की कलाकृतियों को उकेरा गया है। इसके पीछे का कारण ये है कि भोपाल स्टेशन की स्थापना ब्रिटिश शासन काल में 1889 में हुई थी। दिल्ली-मुम्बई और दिल्ली-चेन्नई मुख्य रेल मार्ग को जोड़ने वाला भोपाल स्टेशन भारतीय रेल के अन्य सभी प्रतिष्ठित मार्गों से भी जुड़ा है। भवन के पहले फ्लोर पर आईआरसीटीसी के सहयोग से एग्जीक्युटिव लाउंज, प्रतिक्षालय आदि की सुविधा प्रदान की जा रही है। भविष्य में दूसरे तल पर होटल बनाने की भी योजना है। यात्रियों ने सुविधाओं की सराहना की है।



वीडियो देखें- 




Bhopal railway station new building of Bhopal railway station new building built in 17 crores many facilities in new building of railway station kids zone in railway station भोपाल रेलवे स्टेशन भोपाल रेलवे स्टेशन का नया भवन 17 करोड़ में बना नया भवन रेलवे स्टेशन के नए भवन में कई सुविधाएं रेलवे स्टेशन में किड्स जोन