गुना में प्रसव के दौरान अधिक रक्त बहने से प्रसूता की मौत, समय पर नहीं मिला उपचार

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
गुना में प्रसव के दौरान अधिक रक्त बहने से प्रसूता की मौत, समय पर नहीं मिला उपचार

नवीन मोदी, GUNA. गुना जिले के रुठियाई क्षेत्र के गोलाखेड़ी निवासी एक प्रसूता महिला की अधिक रक्तस्राव के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अस्पताल और चिकित्सकों द्वारा एक अस्पताल से दूसरी अस्पताल रेफर करने की वजह से उचित इलाज न हो पाने के कारण मौत हो गई। महिला ने जिले के रुठियाई स्वास्थ्य केंद्र में स्वस्थ शिशु को जन्म दिया लेकिन अधिक रक्त बहने की वजह से पहले गुना के निजी अस्पताल और बाद में सरकारी अस्पताल में चिकित्सको ने भर्ती कराया। इस रेफर के दौरान की वजह से प्रसूति महिला का रक्त ज्यादा बह गया और महिला की इलाज न होने के चलते जान चली गई। 



आंखों से दिखना बंद हो गया



प्राप्त जानकारी अनुसार गोलाखेड़ी निवासी सपना लोधा को प्रसव पीड़ा के बाद रुठियाई उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था, जहां शुक्रवार सुबह उसने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया, लेकिन प्रसव के थोड़ी ही देर बाद सपना लोधा को आंखों से दिखना बंद हो गया। परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ स्टाफ को जानकारी दी तो उन्होंने तत्काल ही प्रसूता सपना को गुना स्थित निजी अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। रेफर अस्पताल में प्रसूता का अधिक रक्त बहने के चलते चिकित्सकों ने उपचार करने से मना कर दिया और सलाह दी कि सरकारी अस्पताल में उचित इलाज कराएं। इस भागदौड़ के बीच सपना की तकलीफ लगातार बढ़ती जा रही थी। अंतत: सरकारी अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में उसकी सांसें थम गईं। परिजनों ने आक्रोश व्यक्त किया, लेकिन सामान्य परिवार के होने की वजह से ज्यादा विरोध नहीं कर सके। अंतत: प्रसूता के शव को लेकर अपने गांव गोलाखेड़ी रवाना हो गए।


Maternal death in Guna pregnant woman died in Guna no treatment for pregnant woman Guna News गुना में प्रसूता की मौत प्रसूता की मौत पर हंगामा दर्द से तड़पती रही प्रसूता रक्त बहने से प्रसूता की मौत