मध्य प्रदेश में आज से 3 दिनों तक हो सकती है बारिश, 12 जिलों में दिखेगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, छत्तीसगढ़ का बढ़ेगा टेम्परेचर

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में आज से 3 दिनों तक हो सकती है बारिश, 12 जिलों में दिखेगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, छत्तीसगढ़ का बढ़ेगा टेम्परेचर

BHOPAL. मप्र में मई की धूप यानी 45 के पार टेम्परेचर होना, लेकिन इस बार नौतपा में भी सूरज की तीखे तेवर दिखाई नहीं दिए। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन और सुहाने होने वाले हैं। दरसअल, उत्तर भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर प्रदेश के भोपाल, उज्जैन समेत कई जिलों में पड़ेगा। 3, 4 और 5 जून को भोपाल-उज्जैन समेत 12 जिलों में बारिश होने का अनुमान है, जबकि ग्वालियर और चंबल भी भीगेंगे। हालांकि, ये सिस्टम ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं है, लेकिन जून के दूसरे सप्ताह में फिर से आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। मानसून 20 जून तक प्रदेश में एंट्री कर सकता है।



छत्तीसगढ़ में लू का अलर्ट



मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में हवाएं अब और ज्यादा गर्म हो गई हैं। प्रदेश में इस वक्त भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए प्रदेश के 8 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, महासमुंद और मुंगेली जिले में हीट वेव चल सकती है। लगातर बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। शुक्रवार को प्रदेश में रायगढ़ का तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रहा। महासमुंद में तापमान 45.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मुंगेली जिले का तापमान 44.4 डिग्री, जांजगीर में 44.3 डिग्री, बलौदाबाजार में 44 डिग्री, बिलासपुर में 43.4, दुर्ग में 43 और राजधानी रायपुर में भी 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।



इन जिलों में शुक्रवार को हुई थी बारिश



मध्यप्रदेश में शुक्रवार को सागर में 7.8, नरसिंहपुर में 2.0 मिमी बारिश हुई। नर्मदापुरम में भी पानी गिरा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 3 जून से प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। इससे भोपाल, उज्जैन समेत ग्वालियर-चंबल के जिले भीगेंगे। मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश में तेज आंधी और ओलावृष्टि होने की आशंका जताई है। दोपहर बाद सिस्टम का असर होगा। कई इलाकों में आंधी की रफ्तार 50Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा भी हो सकती है।



ये भी पढ़ें...



छतरपुर में दिग्विजय ने जिन्ना साहब कहा, बीजेपी का तीखा तंज- वायनाड की मुस्लिम लीग हो या जिन्ना की, कांग्रेस उसकी स्लीपर सेल है



एक दिन पहले से दिखाई दिया असर



मौसम विभाग के अनुसार 1 जून को उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया, जिसका असर शुक्रवार से ही प्रदेश में दिखाई देने लगा। सागर में हल्की बारिश भी हुई। 3 जून से इसका असर तेज होगा। भोपाल-उज्जैन संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। सिस्टम का असर भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, नीमच, मंदसौर और रतलाम में दिखाई देगा। इसके बाद ग्वालियर-चंबल वाले हिस्से में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।



भोपाल में ऐसा रहेगा मौसम



राजधानी में 3 और 4 जून को तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी किया है। 5 जून को भी मौसम बदला रहेगा। 6 जून से मौसम साफ होगा। इससे पहले, शुक्रवार को मध्यप्रदेश में मौसम का असर मिला-जुला रहा। सागर में 8 मिमी बारिश हो गई, जबकि भोपाल-इंदौर और ग्वालियर में पारा 40 डिग्री के नीचे रहा। हालांकि, जबलपुर समेत 12 शहर ऐसे रहे, जहां पारा 40 डिग्री के पार रहा। सबसे ज्यादा तापमान खंडवा-खजुराहो में 41.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।


Meteorological Department weather news मौसम न्यूज MP weather आज का मौसम एमपी का मौसम Indian Meteorological Department मौसम विभाग भारतीय मौसम विभाग today weather