/sootr/media/post_banners/cb7906b998e7c01a512b069fd9fc9b59306f3ac26a8abf3b6221ec500179de5b.jpeg)
आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में प्रतिभा सम्मान समारोह में महापौर प्रहलाद पटेल की जुबान फिसल गई। संबोधन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जगह प्रधानमंत्री चेतन कश्यप कह दिया। इसके बाद उन्होंने बात संभालते हुए कहा कि मेरे मुंह से चेतन कश्यप जी का नाम निकला है, हो सकता है कि भविष्य में हम चेतन कश्यप को प्रधानमंत्री के रूप में देखें। ये सुनते ही मंच पर बैठे मंत्री भूपेंद्र सिंह और विधायक चेतन कश्यप के चेहरे पर मुस्कान तैर गई।
संबोधन के दौरान फिसली जुबान
महापौर प्रहलाद पटेल ने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कहा कि ऐसे गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री ने आवास की व्यवस्था की और वहीं रोजगार देने की प्लानिंग भी की। आज उनकी ये प्लानिंग हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय चेतन कश्यप हैं, ऐसा बोलकर खुद ही महापौर प्रहलाद पटेल चौंक गए। इसके बाद बात संभालते हुए संबोधन जारी रखा।
कार्यक्रम में मौजूद थे मंत्री भूपेंद्र सिंह
मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करने आए थे। मंच पर मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक चेतन कश्यप और भारतीय जनता पार्टी के नेता बैठे थे। जब मंच से महापौर प्रहलाद पटेल के संबोधन की बारी आई तो बोलते-बोलते उनकी जुबान फिसल गई।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us