जबलपुर प्रवास पर मंत्री कमल पटेल ने किया दावा, बोले- मैं छिंदवाड़ा का प्रभारी हूं, कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों चुनाव हारेंगे

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर प्रवास पर मंत्री कमल पटेल ने किया दावा, बोले- मैं छिंदवाड़ा का प्रभारी हूं, कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों चुनाव हारेंगे

Jabalpur. जबलपुर पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा में कमलनाथ और नकुलनाथ चुनाव हारने वाले हैं। छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी के तौर पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने दावा किया है कि छिंदवाड़ा जिले में घुसकर इस बार भाजपा नकुलनाथ और कमलनाथ को हराएगी और प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी। विकास यात्रा में हो रहे विरोध पर मंत्री कमल पटेल ने साफ किया है कि विकास यात्रा में कुछ जगहों पर भले ही विरोध हो रहा है और कहीं कोई चूक रह गई है, तो उसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।



हरदा में बनेगा भारत माता का मंदिर




जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने भारत विरोधी ताकतों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति पाकिस्तान को अपना दोस्त मानता है वह देश का दुश्मन है। पाकिस्तान को दोस्त मानने वाले को देश में रहने का अधिकार नहीं है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने ऐलान किया है कि वे अपने हरदा जिले में हर ग्राम पंचायत में भारत माता का मंदिर बनवाने जा रहे हैं और हरदा जिले से मंदिर बनवाने की शुरुआत होगी।




  • यह भी पढ़ें


  • बालाघाट में जादूटोने के शक में हत्या, बेटी और पत्नी की मौत का जिम्मेदार मानता था आरोपी, कुल्हाड़ी से की थी हत्या



  • भारत हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा




    कृषि मंत्री कमल पटेल ने हिंदू राष्ट्र के सवाल पर कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र था, हिंदू राष्ट्र है और हिंदू राष्ट्र रहेगा। उन्होंने कहा कि हिंदू एक जीवन पद्धति है, यह सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति चाहे वह किसी भी संप्रदाय का हो, हिंदू है। प्रदेश के बजट में कृषि क्षेत्र को कितना फंड मिलेगा इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इस बार के अपने बजट में किसानों को बड़ी राहत और रियायत दे सकती है। यह बात जबलपुर प्रवास पर आए कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिया है। 



    उन्होंने कहा है कि किसान आने वाले बजट से आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ा सकेंगे, क्योंकि उद्योग लगाने के लिए सरकार उपयोगी बजट योजना लाने जा रही है। किसान सब्सिडी के आधार पर अपने ही गांव में उद्योग धंधे स्थापित कर सकेंगे। सरकार की मंशा है कि गांव में ही रोजगार का सृजन हो लिहाजा इस बात को ध्यान में रखकर बजट में प्रमुख प्रावधान किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि मुस्लिम लोगों के लिए किसी ने यदि काम किया है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। 



    बीबीसी के दफ्तरों पर डाले गए छापे के सवाल पर पटेल ने कहा कि यह सरकार और प्रशासन का अधिकार है कि उसे लगता है कि कहीं आर्थिक अनियमितता हो रही है तो वह उसकी जांच कर सके। उन्होंने कहा कि बीबीसी पर डाले गए छापे पर सरकार पर जो आरोप लग रहे हैं वे बेबुनियाद हैं। 


    Agriculture Minister claims जबलपुर न्यूज़ छिंदवाड़ा प्रभारी के नाते दिया बयान चुनाव हारेंगे कमलनाथ Jabalpur News कृषि मंत्री का दावा statement given as Chhindwara in-charge Kamal Nath will lose the election
    Advertisment