Jabalpur. जबलपुर के खितौला स्थित शासकीय कन्या यशोदाबाई हायर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा के दौरान छात्रा के साथ पर्यवेक्षक ने अभद्र व्यवहार किया। जिसकी शिकायत छात्रा के पिता ने थाने में दर्ज करा दी है। आरोप है कि पर्यवेक्षक शिक्षिका ने परीक्षा के दौरान परीक्षा हाल में अनेक छात्र-छात्राओं के सामने तलाशी के लिए छात्रा के कपड़े उतरवा दिए और तलाशी ली। इस कृत्य से जहां छात्रा बेहद सहम गई और घर पहुंचकर परिजनों के आपबीती सुनाई।
बताया जा रहा है कि शिक्षिका के इस व्यवहार से छात्रा बेहद तनाव में है। परिजनों ने तलाशी के इस तरीके को बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक बताते हुए एसडीएम, शिक्षा विभाग और खितौला थाने में मामले की शिकायत दी है। परिजन शिक्षिका पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पीड़ित छात्रा के पिता ने थाने में जो शिकायत दी है उसमें बताया गया है कि उनकी बेटी का परीक्षा केंद्र खितौला बाजार स्थिति सरकारी स्कूल में दिया गया था। वह परीक्षा देने पहुंची तो शिक्षिका ने अनेक छात्र-छात्राओं के सामने उसके कपड़े उतरवाकर तलाशी ली। परिजनों का कहना है कि यदि शिक्षिका को तलाशी लेनी ही थी तो वह एकांत में ले जाकर उसकी तलाशी ले सकती थी।
दमोह के बड़ी देवी मंदिर में कोहा के पेड़ से निकला पानी, लोगों ने कहा- यह तो माता की महिमा
काफी सहम गई है छात्रा
परिजन कह रहे हैं कि परीक्षा केंद्र से लौटने के बाद उनकी बेटी काफी सहमी हुई है और कमरे में रोती रहती है। परिजन शिक्षिका पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उधर पुलिस ने शिकायत को जांच में लिया है। खितौला थाना प्रभारी जगोतिन मसराम ने बताया है कि परीक्षा केंद्र में तलाशी के नाम पर छात्रा के कपड़े उतरवाए जाने की घटना को लेकर एक छात्रा के पिता द्वारा शिकायत दी गई है। इस शिकायत को जांच में लिया गया है।