छिंदवाड़ा. यहां के जनपद पंचायत सौंसर में कांग्रेस विधायक विजय चौरे (vijay chourey) और SDM श्रेयांश कूमट के बीच विवाद हो गया। जहां ज्ञापन को लेकर विधायक कांग्रेस विधायक विजय चौरे SDM की कार के सामने ही लेट गए। इसके अलावा विधायक और उनके समर्थक SDM के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद SDM गाड़ी से उतरे और मामले को शांत कराया।
SDM की कार के सामने लेट गए विधायक
दरअसल, सोमवार (1 नवंबर) को कांग्रेस विधायक विजय चौरे (vijay chourey) जनपद पंचायत CEO के द्वारा की गई अनियमतताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। विधायक और उनके समर्थक SDM को ज्ञापन देने के लिए उन्हें धरना स्थल पर बुलाना चाह रहे थे लेकिन इतने में SDM श्रेयांश अपनी कार में बैठ कर निकलने लगे और कार के पास ही ज्ञापन देने की बात करने लगे। इस बात पर विधायक (MLA) विजय गुस्सा गए और SDM की कार के सामने जमीन पर लेट गए। इसके साथ उनके साथ बैठे अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी जमीन पर बैठ गए।
जनप्रतिनिधि की तो सुनना ही होगा-विजय
SDM की कार के सामने लेटने वाले विजय का कहना है कि, हम जनपद सदस्यों के राशि आवंटन में हो रही अनियमितताओं के लेकर SDM को ज्ञापन देने धरना स्थल पर बुला रहे थे, लेकिन वह IAS होने के कारण सुनना नहीं चाह रहे थे। इसका विरोध किया है। मैं जनप्रतिनिधि हूं, मेरी बात तो सुनना होगा ही ।