भोपाल. मध्यप्रदेश में मॉनसून (Monsoon) की औपचारिक विदाई हो गई है। 9 अक्टूबर तक की स्थिति में इंदौर, ग्वालियर, राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत 41 जिलों से मॉनसून विदा हो गया है। फिलहाल की स्थिति में इंदौर, होशंगाबाद और जबलपुर (Jabalpur) संभाग के 11 जिलों में मॉनसून बाकी है, इन जिलों से भी मॉनसून की विदाई (Monsoon Farewell) जल्दी हो जाएगी। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक अब तक सामान्य बारिश (Rain) का 38 इंच पानी गिर चुका है। पिछले पांच साल में दूसरी बार मॉनसून की अक्टूबर में रवानगी हो रही है।
15 अक्टूबर तक बारिश हो सकती है
इस समय प्रदेश में भीषण गर्मी (Heat) है। विभाग के मुताबिक आने वाले 10 दिनों तक लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो तकनीकी रूप से मॉनसून की विदाई जरूर होगी, लेकिन कुछ समय तक गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। इस कारण 15 अक्टूबर तक कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, लेकिन वह मानसून की बारिश नहीं होगी।
इन जिलों से मॉनसून विदा
मॉनसून विदा होने की सामान्य तारीख 30 सितंबर है। इस हिसाब से अबकी बार 8 दिन की देरी से मानसून ने वापसी की है। 8 अक्टूबर को ग्वालियर (Gwalior), मुरैना (Morena), श्योपुर और नीमच (Neemuch) से मॉनसून की विदाई हुई। वहीं, 9 अक्टूबर को भोपाल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के सभी जिलों से विदाई हो गई। भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, मंदसौर, उज्जैन (Ujjain), रतलाम, झाबुआ, धार, इंदौर (Indore), आगर, देवास, शाजापुर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला और डिंडोरी जिलों से भी वापसी हुई।