/sootr/media/post_banners/500d89ef46c1831fbe5351840187177d21cb5b760b309463858b07a0119010b0.jpeg)
BHOPAL. बंगाली की खाड़ी में बने 'मोका' चक्रवात का असर मध्यप्रदेश में दिखने लगा है। दरसअल, प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदला तेज बारिश हुई। मंगलवार को भी प्रदेश के 9 जिलों में बारिश-आंधी की संभावना है। सोमवार को टीकमगढ़ प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां दिन का पारा 44.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, दमोह की रात सबसे गर्म रही। यहां सीजन में पहली बार रात का पारा 30 डिग्री तक पहुंचा है।
अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ग्वालियर संभाग के जिलों में एवं मुरैना, भिंड, अनूपपुर, डिंडौरी, जबलपुर, शहडोल, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। जो बता रहा है कि अनूपपुर, डिंडौरी, जबलपुर, शहडोल, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं बारिश के साथ तेज हवा भी चल सकती है। तापमान में भी 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।
देश की राजधानी का हाल
राजधानी दिल्ली में गर्मी लोगों को खूब सता रही है। गर्मी की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। सोमवार की अगर बात करें तो दिल्ली में तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं आज मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है। लेकिन इस हल्की बारिश से भी लोगों को गर्मी से राहत तो नहीं मिल पाएगी। मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
हरियाणा के ऊपर बना चक्रवाती हवाओं का घेरा
दक्षिणी हरियाणा के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है और एक पश्चिमी विक्षोभ सोमवार शाम को उत्तर भारत में पहुंचा है। इसका असर मध्यप्रदेश के मौसम पर भी पड़ रहा है। 20 मई तक ग्वालियर व चंबल व रीवा संभाग के जिलो में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल भी बने रह सकते हैं, जिससे रात का तापमान फिर उछाल भर सकता है।
आज इन शहरों में ऐसा रहेगा मौसम
ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, भिंड, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना और टीकमगढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
जबलपुर, अनूपपुर, सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा में भी बूंदाबांदी होने का अनुमान है। भोपाल में दोपहर तक हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके बाद बारिश हो सकती है। इंदौर समेत अन्य शहरों में गर्मी का असर रहेगा।