MP में विधायक निधि बढ़ी, विधायक राशि में खेला न करदे इसलिए ऐसे रखे नजर

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
MP में विधायक निधि बढ़ी, विधायक राशि में खेला न करदे इसलिए ऐसे रखे नजर

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विधायकों की विधायक निधि बढ़ाने का ऐलान किया है। विधायक निधि अब दो करोड़ रुपए से तीन करोड़ रुपए होगी। विधायक निधि (MLA Fund) क्षेत्र के विकास के लिए दी जाती है और ये आम जनता के लिए होती है। हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने विधायक की निधि पर नजर रख सकते हैं और उनकी जवाबदेही तय कर सकते हैं।