New Update
/sootr/media/post_banners/f7be30d99adf76dd3a9d4164ec34277298190df62b6dd0234d57b81da2a2b5d1.jpg)
भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विधायकों की विधायक निधि बढ़ाने का ऐलान किया है। विधायक निधि अब दो करोड़ रुपए से तीन करोड़ रुपए होगी। विधायक निधि (MLA Fund) क्षेत्र के विकास के लिए दी जाती है और ये आम जनता के लिए होती है। हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने विधायक की निधि पर नजर रख सकते हैं और उनकी जवाबदेही तय कर सकते हैं।