/sootr/media/post_banners/c4800d8f7aed1da0c7e567ba744a4f90db6749a11c683f04f0af642db4a47258.png)
छतरपुर. यहां पर मंदिर के बाहर डांस करने वाली डांसर गर्ल आरती साहू ने एक वीडियो जारी करते हुए माफी मांगी है। वीडियो में आरती ने बताया कि मेरा उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। डांसर आरती साहू ने जनराय टोरिया मंदिर के गेट पर सेकंड हैंड जवानी... गाने पर डांस किया था। वीडियो सामने आने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया था। हिंदूवादी संगठनों ने मामले में आपत्ति जताई थी तो वहीं दूसरी ओर मंदिर के महंत ने भी युवती के खिलाफ कार्रवाई की बात की थी।
सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट किया
इतने विरोध के बाद आरती ने दोनों वीडियो डिलीट कर दिए। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह माफी मांग रही है। आरती ने कहा है कि मैं जो भी वीडियो पोस्ट करती हूं, उसका उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं होता। लेकिन फिर भी अगर ऐसा हुआ है, तो इसके लिए मैं माफी मांगती हूं।
क्या है हिंदू संगठनों की राय
आरती यूट्यूब और इंस्टाग्राम रील्स यानी शॉर्ट वीडियो पोस्ट करती हैं। यूट्यूब पर उनके 25 लाख फॉलोअर्स हैं, लेकिन उनके मंदिर के गेट पर डांस वाले वीडियो का हिंदू संगठन विरोध कर रहे थे। हिंदू संगठनों का कहना है कि चंद रुपयों और प्रसिद्ध होने के लिए ये हरकत की गई।