/sootr/media/post_banners/2a7960eb8cf59b48b7fe2326de4cfc3567f2033a995882258784b76540b21797.jpeg)
JABALPUR. दमोह और पथरिया में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में दुल्हनों को घटिया सामग्री देने के मामले में पथरिया जनपद पंचायत के सीईओ आशीष अग्रवाल को जांच के बाद निलंबित कर दिया है। सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने कार्रवाई की है। अब दमोह में कार्रवाई होना बाकी है। पथरिया के साथ दमोह में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन की भी शिकायत हुई थी, जिसमें 72 विवाह और 2 निकाह हुए थे। द सूत्र में खबर पब्लिश होने के बाद किसी अधिकारी पर कार्रवाई हुई है। मुखमंत्री सामूहिक विवाह योजना, सीएम शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। इसमे गड़बड़ी होने पर मुख्यमंत्री द्वारा खुद एक्शन लिए जाने की बात कही जाती है। इस मामले की जांच भी उसी दिन हुई, जब मुखमंत्री दमोह आए थे।
पथरिया में 9 दिसंबर को हुई थी शादियां
दमोह जिले की जनपद पंचायत पथरिया में 9 दिसबंर को सम्पन्न मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन के आयोजन में 75 जोड़ों की शादी हुई थी। सामूहिक विवाह सम्मेलन में वितरित की गई सामग्री घटिया किस्म की थी। इसकी शिकायत सभी वरिष्ठ अफसरों के पास जनप्रतिनिधि, हितग्राही, मीडियाकर्मी द्वारा की गई थी। शिकायत में पाया गया कि जनपद पंचायत में सम्पन्न सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दुल्हन को दी की जाने वाली 10 सामग्रियों में से 3 घड़ी, टेबिल फैन, वधु के कपड़े की की क्वालिटी तय स्टेंडर्ड के मुताबिक नहीं पाई गई और लो क्वालिटी सामान दिया गया।
दुल्हन को दिया जाने वाला सामान चैक होता है, जिसमें लापरवाही की गई
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की गाइडलाइन की निर्देशिका की कंडिका- 17 के अनुसार, कंडिका 7.2 और 7.3 में प्रावधान है कि समिति द्वारा वधु को दी जा रही सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी। जनपद पंचायत पथरिया सीईओ आशीष अग्रवाल द्वारा योजना के प्रावधान का अनुपालन किए बिना ही वधुओं को दी गई लो क्वालिटी सामान दिया गया और योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो सका। इससे प्रशासन की इमेज भी खराब हुई। सीईओ अग्रवाल द्वारा किया गया काम दायित्वों के निर्वहन के उदासीनता, कर्तव्य विमुखता, स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है, इसलिए उन्हें मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। सस्पेंशन के दौरान अग्रवाल जिला पंचायत कार्यालय, दमोह में अटैच किए गए हैं।
जयंत मलैया के जन्मदिन के कार्यक्रम में पहुंचे थे सीएम, तभी कमिश्नर ने की थी कार्रवाई
11 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दमोह में पूर्व वित्त मंत्री 75वें जन्मदिन के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे थे। उसी दिन रात में सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने छुट्टी के दिन कलेक्ट्रेट पहुंचकर सामग्री की जांच करते हुए 3 सामग्री को निरस्त किया था और दमोह व पथरिया जनपद सीईओ पर कार्रवाई की बात कही थी। जांच के बाद पथरिया सीईओ को सस्पेंड कर दिया गया।