MP: बॉयफ्रेंड का नाम बताने पर फायरिंग; प्रेमिका की शादी हुई तो प्रेमी ने इंटीमेट वीडियो भेजे

author-image
एडिट
New Update
MP: बॉयफ्रेंड का नाम बताने पर फायरिंग; प्रेमिका की शादी हुई तो प्रेमी ने इंटीमेट वीडियो भेजे

भोपाल/ग्वालियर. लगता है कि समय बदलने के साथ प्रेम का रूप भी बदल गया है। मध्य प्रदेश में प्रेम के दो मामले सामने आए हैं। ग्वालियर में एक लड़की ने सहेली के बॉयफ्रेंड का नाम बता दिया तो किसी ने लड़की के घर पर फायरिंग कर दी। इधर, भोपाल में प्रेमिका की शादी से दुखी प्रेमी ने लड़की के पिता को दोनों के अंतरंग (Intimate) वीडियो भेज दिए।

ग्वालियर की घटना

एक घटना है ग्वालियर के नारायण विहार कॉलोनी की है। जहां सहेली के बॉयफ्रेंड का नाम बताने पर किसी ने रात में आकर घर पर आकर दो फायरिंग कर दी। जिन्होने गोलियां चलाईं, वे गाली–गलौज भी कर रहे थे। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हमलावरों की तलाश जारी है। आसपास लगे CCTV कैमरे भी देखे जा रहे हैं।

भोपाल की घटना

भोपाल में एक लड़की का इंटीमेट वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। प्रेमी, प्रेमिका की किसी दूसरे लड़के से शादी होने की बात से नाराज था। इसलिए उसने लड़की का वीडियो वायरल कर दिया। आरोपी लड़की के पति का कई दिन से पीछा कर रहा था और लड़की से छेड़छाड़ भी कर रहा था। लड़की ने परेशान होकर प्रेमी के खिलाफ एमपी नगर (MP Nagar) पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ और आईटी एक्ट समेत 4 से ज्यादा धाराओं में एफआईआर (FIR) कराई है।

The Sootr द सूत्र MP में प्रेम के ने रुप
Advertisment