BHOPAL. मध्यप्रदेश के चुनावी साल में बीजेपी शिवराज सिंह चौहान की सरकार बुजुर्गों को हवाई यात्रा से तीर्थ दर्शन कराने जा रही है। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी। यात्रा के पहले चरण में प्रदेश के 25 जिलों के 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग अगले महीने 21 मई को शामिल होंगे।
इस इसे के यात्री पहले चरण में हुए शामिल
आदेश के अनुसार भोपाल, इंदौर, आलीराजपुर, धार, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, झाबुआ, विदिशा, आगर मालवा, बैतूल, देवास, हरदा, मंदसौर, नर्मदापुरम, नीमच, दमोह, रतलाम, शाजापुर, सागर, उज्जैन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर और खरगोन के यात्री पहले चरण में शामिल हुए हैं।
60 साल से अधिक व गैर आयकरदाता
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में प्रदेश के 60 वर्ष से ज्यादा आयु वाले नागरिक शामिल होते हैं। जिसमें उन लोगों को शामिल किया जाता है जो आयकर दाता की श्रेणी से बाहर होते हैं।
ऐसे होगी यात्रा
- योजना का क्रियान्वयन IRCTC के साथ किए गए अनुबंध और तीर्थ यात्राओं के लिए प्रस्तावित पैकेज अनुसार कराई जाती है।
ये भी पढ़े...
यात्रा की शर्त
इस यात्रा के दौरान यात्रियों के सामने सबसे बड़ी शर्त उनके लगेज का वजन है। यानी एक यात्री अधिकतर 15 किग्रा वजन का सिर्फ एक बैग साथ लेकर चल सकेंगे। वहीं 7 किलोग्राम वजन वाले हैंड बैग ही ले जा सकते है। इससे ज्यादा वजन का सामान ले जाने वाले किसी भी सामान पर एयरलाइन द्वारा अतिरिक्त सामान शुल्क लगाया जाएगा। जिसका भुगतान तीर्थ यात्री को एयरपोर्ट पर करना होगा।
हर यात्रा में साथ होगा एक अनुरक्षक अधिकारी
हर फ्लाइट में 33 सीटें रहेंगी। इन सीटों पर हर जिले से 32 यात्रियों के साथ 1 अनुरक्षक के रूप में सरकारी अधिकारी को भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जाने वाले अनुरक्षक फ्लाइट के रवाना होने के हर चार घंटे बाद तीर्थ यात्रियों की कुशलता की जानकारी यात्रियों के जिला कलेक्टर, जिला नोडल अधिकारी, कार्यालय संचालक, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को बताएंगे।