/sootr/media/post_banners/232bf32b600b0ccb490b46ba8ea7c86c76478df9a876177c73161fa3d2196c70.jpeg)
BHOPAL. एमपी में 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में आज यानी 27 सितंबर को मतदान है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। इन चुनावी क्षेत्रों में मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस बार अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा इसलिए मतदाता सिर्फ पार्षद का ही चुनाव करेंगे। चुनाव कराने के लिए 26 सितंबर को मतदान दल सामग्री लेकर निर्धारित केंद्र पर पहुंच गए थे। आज संपंन होने वाले चुनावों की मतगणना 30 सितंबर को होगी।
वीडियो देखें
कार्यकाल हुआ पूरा, इसलिए अब हो रहा चुनाव
आज उन नगरीय निकायों के लिए चुनाव हो रहा है, जिनका कार्यकाल अब पूरा हुआ है। इसलिए बाकी प्रदेश से अलग अब यहां चुनाव हो रहा है। आज 46 नगरीय निकायों में मतदान हो रहा है। इनमें 17 नगर पालिका और 29 नगर परिषद हैं, जिनमें 6 नव-गठित नगर परिषद भी शामिल हैं। 46 नगरीय निकायों में कुल वार्डों की संख्या 814 है। एमपी की 464 नगरीय निकायों में 30 से ज्यादा आदिवासी बहुल निकाय हैं, जहां चुनाव हो रहा है। इसलिए आदिवासियों के मुद्दों पर दोनों दलों ने फोकस किया।
बड़े नेताओं की साख भी दांव पर लगी
मध्यप्रदेश की राजनीति में दिग्गजों के गृह जिलों में चुनाव होने से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के 6 नगरीय निकायों में चुनाव हो रहा है। वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की विधानसभा सीट खुरई और लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के गृह ग्राम गढ़ाकोटा में भी चुनाव हो रहा है।
यहां होगा चुनाव
- सागर- नगर परिषद कर्रापुर, नगर पालिका परिषद खुरई, नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा।