मध्यप्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में मतदान शुरू, सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 30 सितंबर को आएंगे परिणाम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में मतदान शुरू, सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 30 सितंबर को आएंगे परिणाम

BHOPAL. एमपी में 18 जिलों के  46 नगरीय निकायों में आज यानी 27 सितंबर को मतदान है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। इन चुनावी क्षेत्रों में मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस बार अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा इसलिए मतदाता सिर्फ पार्षद का ही चुनाव करेंगे। चुनाव कराने के लिए 26 सितंबर को मतदान दल सामग्री लेकर निर्धारित केंद्र पर पहुंच गए थे। आज संपंन होने वाले चुनावों की मतगणना 30 सितंबर को होगी। 





वीडियो देखें 









कार्यकाल हुआ पूरा, इसलिए अब हो रहा चुनाव





आज उन नगरीय निकायों के लिए चुनाव हो रहा है, जिनका कार्यकाल अब पूरा हुआ है। इसलिए बाकी प्रदेश से अलग अब यहां चुनाव हो रहा है। आज 46 नगरीय निकायों में मतदान हो रहा है। इनमें 17 नगर पालिका और 29 नगर परिषद हैं, जिनमें 6 नव-गठित नगर परिषद भी शामिल हैं। 46 नगरीय निकायों में कुल वार्डों की संख्या 814 है। एमपी की 464 नगरीय निकायों में 30 से ज्यादा आदिवासी बहुल निकाय हैं, जहां चुनाव हो रहा है। इसलिए आदिवासियों के मुद्दों पर दोनों दलों ने फोकस किया।





बड़े नेताओं की साख भी दांव पर लगी 





मध्यप्रदेश की राजनीति में दिग्गजों के गृह जिलों में चुनाव होने से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के 6 नगरीय निकायों में चुनाव हो रहा है। वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की विधानसभा सीट खुरई और लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के गृह ग्राम गढ़ाकोटा में भी चुनाव हो रहा है। 





यहां होगा चुनाव







  • सागर- नगर परिषद कर्रापुर, नगर पालिका परिषद खुरई, नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा।



  • सिंगरौली- नगर परिषद सरई, नगर परिषद बरगवां।


  • शहडोल- नगर परिषद बुढ़ार, नगर परिषद जयसिंह  नगर, नगर पालिका परिषद शहडोल।


  • अनूपपुर- नगर परिषद बरगवां (अमलाई), नगर पालिका परिषद कोतमा, नगर पालिका परिषद बिजुरी।


  • उमरिया- नगर पालिका परिषद पाली।


  • डिंडोरी- नगर परिषद डिंडोरी, नगर परिषद शहपुरा।


  • मंडला जिले की नगर परिषद बम्हनीबंजर, नगर परिषद बिछिया, नगर परिषद निवास, नगर पालिका परिषद मंडला, नगर परिषद  नैनपुर।


  • बालाघाट की नगर परिषद बैहर, नगर पालिका परिषद मलाजखंड।


  • सिवनी- नगर परिषद लखनादौन।


  • छिंदवाड़ा- नगर परिषद मोहगांव हवेली, नगर परिषद हर्रई, नगर पालिका परिषद पांढुर्ना, नगर पालिका परिषद सौंसर, नगर पालिका परिषद दमुआ, नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव


  • बैतूल- नगर परिषद चिचोली, नगर परिषद आठनेर, नगर पालिका परिषद सारणी।


  • रायसेन- नगर परिषद देवरी।  


  • खंडवा- नगर परिषद छनेरा, नगर परिषद पुनासा। 


  • बुरहानपुर- नगर पालिका परिषद नेपानगर। 


  • खरगोन- नगर परिषद मंडलेश्वर, नगर परिषद महेश्वर, नगर परिषद भीकनगांव।


  • अलीराजपुर- नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर, नगर परिषद जोबट, नगर पालिका परिषद अलीराजपुर।


  • झाबुआ- नगर परिषद थांदला, नगर परिषद पेटलावद, नगर परिषद रानापुर, नगर पालिका परिषद झाबुआ।


  • रतलाम- नगर परिषद सैलाना।




  • Voting in Madhya Pradesh मध्यप्रदेश में चुनाव Municipal Corporation Elections Madhya pradesh latest news 46 नगरीय निकायों में मतदान आज Voting in MP