छिंदवाड़ा में सांसद नकुलनाथ ने कहा- 9 मई को पूर्व CM कमलनाथ नारी सम्मान योजना का करेंगे शुभारंभ, 500 रु. में मिलेगा सिलेंडर  

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा में सांसद नकुलनाथ ने कहा- 9 मई को पूर्व CM कमलनाथ नारी सम्मान योजना का करेंगे शुभारंभ, 500 रु. में मिलेगा सिलेंडर  

बीके पाठे, CHHINDWARA. संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने शिरकत की। नकुलनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आगामी 9 मई को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ परासिया विधानसभा से नारी सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे।




— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) April 23, 2023



1500 रुपए दी जाएगी पेंशन की राशि



योजना के तहत ही हमारी माताओं-बहनों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके साथ ही पेंशन की राशि 1500 रुपए दी जाएगी। योजना का लाभ पाने के लिए किसी प्रकार की लाइन लगाने या फिर दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही कांग्रेस की सरकार बनते ही पूर्व के वचन भी पूरे किए जाएंगे। बता दें कि यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति समरसता मंच के तत्वाधान में हुआ। 



ये खबर भी पढ़ें...






किसान कर्ज माफी योजना की जाएगी शुरू



नकुलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर कमलनाथ की 15 माह की सरकार में संचालित हुई जनकल्याण की योजनाओं को फिर से शुरू किया जाएगा। किसान कर्ज माफी दोबारा शुरू होगी। इसके साथ ही 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली मिलेगी। शासकीय विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। सांसद ने आगे कहा कि क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के लिए माचागोरा डैम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे किसानों को सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी उपलब्ध मिल सके और वे आर्थिक रूप से मजबूत हो। 

 


सांसद नकुलनाथ नारी सम्मान योजना बाबा साहेब की जन्म जयंती Chhindwara छिंदवाड़ा में कार्यक्रम Nari Samman Yojana birth anniversary of Baba Saheb Program in MP Nakulnath former CM Kamal Nath पूर्व सीएम कमलनाथ
Advertisment