MPPSC ने राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा 2022 के आवेदन की अंतिम तारीख 16 फरवरी की, प्री परीक्षा 21 मई को 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
MPPSC ने राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा 2022 के आवेदन की अंतिम तारीख 16 फरवरी की, प्री परीक्षा 21 मई को 

संजय गुप्ता, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा 2022 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2022 के आवेदन की अंतिम तिथि पीएससी ने बढ़ाने की सूचना जारी कर दी है। अभी तक इनके आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी से नौ फरवरी तक थी, जिसे अब आयोग ने बढ़ाकर 16 फरवरी की दोपहर 12 तक कर दिया है। वहीं ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए अंतिम तिथि जो 11 फरवरी तक थी, उसे अब 18 फरवरी की दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया है। पीएससी प्रवक्ता डॉ. रविंद्र पंचभाई ने कहा कि इसकी सूचना जारी कर दी गई है, उम्मीदवारों को आवेदन के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है। 



परीक्षा की तारीख 21 मई रहेगी



पीएससी ने इन दोनों की प्री परीक्षा की तारीख 21 मई घोषित की गई है। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। वहीं इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र 14 मई रहेगी। इन दोनों परीक्षाओं के लिए आयोग ने 30 दिसंबर 2022 को विज्ञापन जारी किया था। 



यह खबर भी पढ़ें






हेल्पलाइन नंबर यह रहेगा



पीएससी ने साथ ही ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की समस्या आने पर हेल्पलाइन नंबर भी दिया है। उम्मीदवार 0755-6720200 और 67202021 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। 



427 पदों के लिए होना है राज्य सेवा परीक्षा



आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सेवा परीक्षा 427 पदों के लिए होना है। इसमें डिप्टी कलेक्टर के 27 और डीएसपी के 22 पद भी शामिल है। वहीं राज्य वन सेवा के 15 पदों के लिए विज्ञप्ति निकली हुई है। आवेदक दोनों परीक्षा भी एक साथ दे सकते हैं और एक ही आवेदन में दोनों विकल्प चुन सकते हैं। दोनों परीक्षा एक ही दिन होना है।



साल 2020 की राज्य सेवा परीक्षा से ये बड़ा बदलाव



राज्य सेवा परीक्षा 2020 के पैटर्न में मप्र लोक सेवा आयोग ने केवल एक बदलाव किया जो आर्ट, बीकॉम वालों को भारी पड़ गया। उन्होंने सामान्य अध्ययन थ्री के साइंस और इकॉनामी के पेपर में से इकानॉमी को हटा दिया और इसका कुछ हिस्सा सामान्य अध्ययन टू के पेपर में जोड़ दिया और साइंस का पूरा अलग पेपर सामान्य अध्ययन थ्री में कर दिया गया।


MP News एमपी न्यूज मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग Madhya Pradesh Public Service Commission MPPSC Exam 2022 application date 16 February pre exam on 21 May एमपीपीएससी परीक्षा 2022 आवेदन की तारीख 16 फरवरी प्री परीक्षा 21 मई को