भोपाल. 20 सितंबर को भोपाल लोकायुक्त (Bhopal Lokayukta) पुलिस की टीम ने राजधानी में बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, टीम ने यहां नगर निगम के एक दरोगा को 5 हजार की घूस लेते रंगे हाथों दबोचा है। दरोगा ने यह राशि शराब अहाता मालिक दिनेश त्रिपाठी से मांगी थी। आरोपी फरियादी दिनेश से हर महीने 4 हजार रुपए की घूस की मांग करता था। घूस नहीं देने की एवज में वह गंदगी का चालान काटने की धमकी देता है।
दरोगा बोला- कहीं नहीं जा रहा, मेरी भी तो सुनो
लोकायुक्त एसपी (Lokayukta SP) मनु व्यास के मुताबिक, बागमुगालिया में रहने वाले दिनेश त्रिपाठी ने लोकायुक्त की टीम में शिकायत की थी। दिनेश ने आरोप लगाए थे कि नगर निगम का दरोगा दीपक बाथम उसे परेशान कर रहा है। वह अहाता में गंदगी होने के नाम पर चालन न काटने के एवज में 5000 रुपए मांग रहा है। जिसके बाद टीम ने ट्रैपिंग की कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक, जब लोकायुक्त की टीम ने दरोगा को पकड़ा था तो वह बोला कि बताता हूं किस लिए पैसे लिए हैं? मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। इनकी सुनी है, अब मेरी भी सुनो।