Advertisment

नरोत्तम का महबूबा पर तंज: निर्दोषों की मौत पर चुप्पी, लेकिन शाहरुख के बेटे से पूरी यारी

author-image
एडिट
New Update
नरोत्तम का महबूबा पर तंज: निर्दोषों की मौत पर चुप्पी, लेकिन शाहरुख के बेटे से पूरी यारी

पीडीपी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के शाहरुख खान के बेटे के ड्रग्स मामले में MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया। नरोत्तम मिश्रा ने बोला कि कश्मीर में निर्दोष लोगों की मौत (डेथ) पर चुप्पी और ड्रग्स पर यारी, वाह महबूबा। कश्मीर में पहचान कर लोगों को मारा जा रहा है। उस पर अभी तक कुछ नहीं कहा, लेकिन ड्रग्स में फिल्म स्टार शाहरुख खान का बेटा फंस गया तो कार्रवाई को सवालों के घेरे में लाने की कोशिश कर रही है। वैसे महबूबा के लिए यह कोई नई बात भी नहीं, हर बार इस तरह के मामलों में उनका दोहरा चरित्र उजागर होता है।

विजयाराजे की जयंती पर ग्वालियर पहुंचे नरोत्तम

मंगलवार, 12 अक्टूबर को भाजपा की वरिष्ठ नेता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर प्रदेश के गृहमंत्री ने कार्यक्रम में नरोत्तम मिश्रा से बात की। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकवादी पहचान देखकर गोली मार रहे हैं। इससे उनकी नियत समझ में आ रही है। जो भी विघटनकारी लोग हैं, अप्रत्यक्ष रूप से ये लोग टुकड़ा-टुकड़ा गैंग से जुड़े हुए हैं, लेकिन हम टुकड़े-टुकड़े वाली मानसिकता को कुचलना जानते हैं और कुचल देंगे, जिससे देश में विघटनकारी शक्ति ही न रहे।

महबूबा ने पहले किया था ट्वीट

जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि आर्यन खान (अभिनेता शाहरुख खान के बेटे) को इसलिए परेशान किया जा रहा है क्योंकि वह मुसलमान है। चार किसानों की हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे के मामले में निष्पक्ष जांच के बजाय केंद्रीय एजेंसियां 23 साल के लड़के के पीछे इस वजह से पड़ी हैं क्योंकि उसका सरनेम खान है। बीजेपी मुसलमानों को निशाना बना रही है।

Narottam Mishra The Sootr Home Minister Shahrukh Khan PDP drug kashmir taragedy
Advertisment