/sootr/media/post_banners/e5e479935821ff745dcbe4417e07e54c24011ecbef31b3f05672f5178c3c7d1a.jpeg)
कमलेश सारडा, NEEMUCH. नीमच रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी में विशाल किसान, आदिवासी, मजदूर सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन मे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर बरसे। जयवर्धन सिंह ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार का सारा सिस्टम फेल हो चुका है। जनता भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से जूझ रही है। मध्य प्रदेश में महंगाई दर लगातार बढ़ती जा रही है। उसके बावजूद भी सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
प्रदेश का युवा रोजगार के लिए परेशान है
जनता के लिए हम लड़ाई लड़ेंगे, क्योंकि अब किसान, युवा, गरीब, आमजन, कर्मचारी, पेंशनर और मध्यमवर्गीय सभी सरकार से त्रस्त हैं। कांग्रेस की सरकार बनेगी तो प्रदेश में पुरानी पेंशन पुन: शुरू करेंगे। हर दिन घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। सरकार के नुमाइंदों भी कहीं न कहीं इन में शामिल है, इसलिए इन घोटालों को दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस इसका खुलासा करेंगी।
यह खबर भी पढ़ें
बीजेपी सरकार के राज में बढ़ी महंगाई
महंगाई का जिक्र करते हुए जयवर्धन ने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार में पेट्रोल 55 और डीजल 45 रुपए लीटर था। आज बीजेपी के राज में पेट्रोलियम पदार्थों के रेट दोगुने हो गए हैं। रसोई गैस का रेट तीन गुना हो गया है। प्रदेश की बीजेपी सरकार 17 साल में युवाओं को रोजगार नहीं दे सकी है। आउटसोर्स भर्ती की आड़ में शोषण किया जा रहा है। वहीं कमलनाथ सरकार ने बिजली के आधे बिल माफ किए और निराश्रितों की पेंशन बढ़ाकर डबल की।
किसान बालकिशन धाकड़ का आरोप- खड़ी फसल पर बुलडोजर चलाया
जावद क्षेत्र के विधायक व मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा पर किसान पर अत्याचार करने का आरोप पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सिंगोली क्षेत्र के किसान बालकिशन धाकड़ की खड़ी फसल पर बुलडोजर चला दिया। देर रात को प्रशासनिक अमला मंत्री जी के इशारों पर किसान बालकिशन के खेत पर पहुंचा और खड़ी फसल नष्ट कर दी। उनका अतिक्रमण बताया, जबकि उनके पास बाकायदा कागजात हैं। किसानों की फसल को नष्ट कर उद्योग लगाए जा रहे हैं। मामा के राज में भाणजों के साथ अत्याचार हो रहा है। मामा जनता को मामू बना रहे हैं। अपने 31 मिनट 48 सेकण्ड के भाषण में जयवर्धन सिंह भाजपा सरकार पर खूब बरसे।