नीमच में पदस्थ पुलिसकर्मी के पोस्टर लगे, महिला पुलिस ने फरार आरक्षक पर 5 हजार का इनाम किया घोषित

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
नीमच में पदस्थ पुलिसकर्मी के पोस्टर लगे, महिला पुलिस ने फरार आरक्षक पर 5 हजार का इनाम किया घोषित

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के कनाड़िया में रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने नीमच में पदस्थ आरक्षक के खिलाफ रेप सहित कई गंभीर मामले की शिकायत असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर से की थी। इसके बाद इंदौर महिला पुलिस ने सिपाही पर केस दर्ज किया था। पुलिस कई दिन बीतने के बाद भी सिपाही की गिरफ्तारी नहीं कर पाई। जिसके बाद महिला पुलिस ने अब फरार सिपाही के वांटेड के पोस्टर चस्पा किए हैं। सिपाही पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है। हाईकोर्ट ने भी आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। वहीं पीड़ित पक्ष ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर आरोपी को बर्खास्त करने की भी मांग की है।



पीड़िता के वकील ने दर्ज कराया केस



रेप पीड़िता के वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे और रूपाली राठौर ने बताया कि आरोपी सिपाही पीड़िता को अश्लील वीडियो दिखाता है। आंतरिक अंग के बालों को आरोपी अपनी इच्छा अनुसार कम ज्यादा रखने का बोलकर प्रताड़ित करता है। वीडियो कॉल पर ही कपड़े उतरवाकर दासियों जैसा व्यवहार करता है। इस शिकायती आवेदन और पीड़िता के बयान के आधार पर इंदौर महिला थाना पुलिस ने सिपाही अनिरुद्ध राठौर के खिलाफ केस दर्ज किया था।



पोस्टर अनिरुद्ध की तैनाती वाले के थाने को साथ पूरे नीमच में चस्पा किए 



इस मामले में पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आरोपी की मंदसौर और नीमच सहित कई जगह तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। अब महिला थाना पुलिस ने आरोपी के वांटेड के पोस्टर छपवाए हैं। यह पोस्टर अनिरुद्ध की तैनाती वाले के थाने के साथ ही पूरे नीमच में चस्पा किए गए हैं। उसकी जानकारी देने पर 5 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की गई है।



यह खबर भी पढ़ें






वॉट्सएप पर वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने लगा था आरोपी



पीड़िता और उसके पति ने 18 अक्टूबर 2022 को वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे और रूपाली राठौर के साथ असिस्टेंट कमिश्नर इंदौर को शिकायत की थी। पीड़िता ने बताया था कि फेसबुक पर अनिरुद्ध राठौर ने परिचित होने के चलते फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी। रिक्वेस्ट एस्सेप्ट करने पर बातचीत बढ़ाई और बात करने पर जोर देने लगा। अनिरूद्ध पीड़िता की मौसी के लड़के के दोस्त का भाई था। आरोपी ने एक दिन वॉट्सएप पर वीडियो कॉल कर अपना हाथ काटते हुए पीड़िता पर लगातार बात करने का दबाव बनाया।



पीड़िता के पति को अफीम के झूठे केस में फंसाने की देता था धमकी



इसके बाद वह आए दिन पीड़िता को परेशान करने लगा। इसी दौरान पीड़िता को पता चला कि नीमच में पुलिस आरक्षक है। आरोपी ने बात ना मनाने पर पीड़िता के पति को अफीम के झूठे केस में फंसाकर पति को दूर करने का भी दबाव डाला। इसके बाद आरोपी ने ब्लैकमेल कर पीड़िता को अपने साथ वैष्णो देवी ले जाकर उसके नहाते हुए आपत्तिजनक फ़ोटो खींचे और इंदौर के सरवटे बस स्टैंड पास होटल उदय में ले जाकर बलात्कार किया। इसके बाद भी आरोपी अनिरुद्ध उसे परेशान करता रहा।



19 अक्टूबर को केस दर्ज के बाद से वह अनिरूद्ध फरार है



पीड़िता को उसके पति के साथ रात में सोने के दौरान भी मोबाइल चालू रखवाने, वॉट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से ब्लैकमेल कर पीड़िता के कपड़े उतरवाने का दबाव बनाने जैसे कृत्य किए। इस मामले में वरिष्ठ अफसरों के आदेश पर 19 अक्टूबर के दिन अनिरुद्ध के खिलाफ महिला थाने में केस दर्ज किया गया। जिसके बाद से वह फरार है।


MP News एमपी न्यूज Neemuch policeman absconding constable posters put up reward of 5 thousand announced नीमच पुलिसकर्मी फरार आरक्षक पोस्टर लगे 5 हजार का इनाम घोषित