नीमच में युवती को बहला-फुसलाकर अश्लील फोटो खींचकर वीडियो भी बनाए, भाई को भेजकर की रुपए की मांग

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
नीमच में युवती को बहला-फुसलाकर अश्लील फोटो खींचकर वीडियो भी बनाए, भाई को भेजकर की रुपए की मांग

कमलेश सारडा, NEEMUCH. नीमच के सिंगोली थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के अश्लील वीडियो और फोटो वायरल नहीं करने के बदले उसके भाई से रुपए की मांग का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद मामले में खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।



दोस्त के साथ मिलकर मांगे एक लाख 40 हजाा रुपए



सिंगोली थाना क्षेत्र निवासी अंकित पिता पप्पू सोनी (23 वर्ष) एक युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। वहां उसने युवती के वीडियो और फोटो खींच लिए। इसके बाद अंकित ने अपने दोस्त अर्जुन पिता शंभूलाल शर्मा निवासी कदवासा के साथ मिलकर युवती के भाई के मोबाइल पर वे फोटो और वीडियो भेजकर एक लाख 40 हजार रुपए की मांग की। रुपए लेने अर्जुन और लाभचंद पिता मोहनलाल धाकड़ निवासी कदवासा, राजेश उर्फ राजू पिता बालूदास बैरागी निवासी कदवासा, दीपक पिता राजेश उर्फ राजू बैरागी निवासी कदवासा को भेजा। वहां युवती के भाई और अन्य लोग पैसे देने आए लेकिन जब उन्हें पता चला कि अर्जुन ने अंकित के कहने पर फोटो वीडियो वायरल कर दिए। जिसके चलते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।



यह खबर भी पढ़ें






थाने में शिकायत के बाद मोबाइल जब्त



घटना की शिकायत पीड़िता ने थाना सिंगोली में की है। पुलिस ने आरोपी अंकित सोनी झांतला निवासी, अर्जुन शर्मा कदवासा निवासी, दीपक बैरागी निवासी कदवासा राजेश बैरागी कदवासा लाभचंद धाकड़ निवासी कदवासा इन पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 67 आईटी एक्ट 384 अवैध वसूली, 323, 294, 506 एवं एट्रोसिटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अंकित व अर्जुन के मोबाइल जब्त कर लिया है।


MP News भाई से मांगे रुपए युवती के अश्लील फोटो-वीडियो नीमच में ब्लैकमेलिंग demanded money from brother obscene photo-video of girl Blackmailing in Neemuch एमपी न्यूज