Jabalpur. जबलपुर में लावारिस कार केस में नया मोड़ आया है। गाड़ी की तलाशी में मिले जिंदा कारतूस और खाली खोखे के बाद कार की मालिक से पुलिस ने पूछताछ की थी। मामला अभी जांच में है, उधर कार की मालकिन ने एसपी दफ्तर पहुंचकर बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एडिशनल एसपी को की गई शिकायत में महिला ने बताया है कि उसकी गाड़ी में साजिश के तहत कुशवाहा ने कारतूस रखवाए। कार लावारिस हालत में छोड़ने के पीछे की वजह भी बीजेपी नेता ही था, जो कि उसे अगवा करना चाहता था।
बता दें कि जबलपुर के सिविक सेंटर एरिया में एक निजी कॉलेज के बाहर लावारिस मिली बिना नंबर की कार की तलाशी के दौरान पुलिस को कारतूस मिले थे। कार मालिक महिला के सिलसिले में पुलिस कई एंगल से जांच कर ही रही थी कि वह एसपी दफ्तर पहुंच गई। महिला ने एडिशनल एसपी गोपाल खंडेल को एक लिखित शिकायत सौंपी है। उसका आरोप है कि कार की तलाशी में बरामद जिंदा कारतूस और खाली खोखे से उसका कोई ताल्लुक नहीं है। बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा पर महिला ने यह साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि कुशवाहा ने ही उसे फंसाने का पूरा षड़यंत्र रचा है।
जबलपुर में स्टेट जीएसटी छापे में पान मसाला कारोबारी ने 1.34 करोड़ किए सरेंडर, 7 दिन तक चली कार्रवाई मुकम्मल
महिला का कहना है कि कुशवाहा उसे करीब एक साल से कई तरह से प्रताड़ित कर रहा है। 22 जनवरी को जब वह सदर एरिया किसी काम से गई थी, तो उसका बीजेपी नेता पीछा करते हुए पहुंच गया। अगवा करने की नीयत से ग्वारीघाट, भटोली तक उसका पीछा किया। किसी तरह वह अपनी गाड़ी दूसरे रास्ते से लेकर सिविक सेंटर पहुंची, जहां माता गुजरी कॉलेज के पास सड़क किनारे पार्क कर दी। कुशवाहा से बचने के डर से वह कॉलेज के अंदर छुप गई थी। बाद में वह ऑटो से अपने घर चली गई। महिला ने यह भी बताया है कि उसकी कार का एक कांच थोड़ा सा खुला रह गया था, उसी से उसकी गाड़ी में कारतूस रखे गए। पुलिस ने अब महिला के आरोपों की भी जांच शुरू कर दी है।