श्योपुर में PFI का काम करने आया युवक गिरफ्तार: पकड़ने आई NIA-STF की टीम पर लोगों ने किया पथराव

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
श्योपुर में PFI का काम करने आया युवक गिरफ्तार: पकड़ने आई NIA-STF की टीम पर लोगों ने किया पथराव

SHEOPUR. श्योपुर में एनआईए और एसटीएफ की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। इस दौरान गैस एजेंसी रोड इलाके में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान युवक के परिजनों और पड़ोसियों ने टीम की गाड़ी पर पथराव भी किया है। जिससे गाड़ी के शीशे भी टूटे हैं। लेकिन, यह टीमें गिरफ्तार किए गए युवक को लेकर कहीं रुके बिना शहर से बाहर लेकर निकल गई।



रात 10 बजे काले रंग की गाड़ी में आई STF और NIA की टीम ने युवक को पकड़ा



बताया गया है कि, गुरुवार रात करीब 10 बजे काले रंग की गाड़ी में आई एसटीएफ और एनआईए की टीमों ने गैस एजेंसी रोड इलाके में रहने वाले वाजिद खान के घर के पास पहुंचकर पहले युवक को बुलाया। उससे कुछ पूछताछ की, फिर इन टीमों ने युवक को पकड़कर गाड़ी में बिठा लिया, और उसे लेकर जाने लगे। तभी लोगों ने पथराव कर दिया। हालांकि, इस पथराव में किसी को कोई चोट नहीं आई है।



पड़ोसियों ने कहा उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी इसलिए गाड़ी पर पथराव कर दिया



एनआईए और एसटीएफ की टीमों ने जिस युवक को देर रात घर से उठाया है उसके पड़ोसियों का कहना है कि, पहले उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी इसलिए गाड़ी पर पथराव कर दिया। बाद में जब कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने इधर-उधर फोन लगाकर जानकारी हासिल की। जिसमें बताया गया कि एसटीएफ की टीम युवक को लेकर गई है। उसके बाद हम लोग घर लौटे हैं। यह कुछ दिन पहले ही भोपाल से यहां आया है। हमें नहीं पता था कि यह पीएफआई के लिए काम करता है।



PFI के लिए लंबे समय से काम कर रहा है वाजिद खान



दरअसल, एनआईए और एसटीएफ की टीमों को जानकारी मिली थी कि वाजिद खान पीएफआई नेटवर्क के लिए लंबे समय से काम कर रहा था। जिसके तार इंदौर न्यायालय में कोर्ट की कार्रवाई की रिकॉर्डिंग करते हुए गिरफ्तार की गई महिला से जुड़े हैं। इस पर एनआईए और एसटीएफ की टीमों ने किसी को कुछ बताए बिना आरोपी के घर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया युवक लंबे समय से भोपाल में रह रहा था, बताया गया है कि, वहां यह वकालत तक काम करता था जो इंदौर में महिला के गिरफ्तार होने के बाद श्योपुर लौटा है। स्थानीय लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं थी इस वजह से उन्होंने सोचा के कोई युवक का अपहरण करके ले जा रहा है, इसलिए उन्होंने गाड़ी पर पथराव कर दिया। देर रात गिरफ्तार किए गए आरोपी के परिजन और पड़ोसी भी कोतवाली पहुंचे जिन्हें जब पुलिस ने जानकारी दी तो वापस लौट गए।



जांच एजेंसियों को PFI के लिए काम करने की मिली थी सूचना: SP



एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि, गिरफ्तार किया गया युवक पीएफआई के लिए काम करता था इस तरह की सूचना एसटीएफ और दूसरी एजेंसियों को मिली थी, इस पर उन्होंने कार्रवाई की है।


MP News एमपी न्यूज युवक गिरफ्तार PFI terrorist youth arrested in Madhya Pradesh stone pelting on NIA-STF team मध्यप्रदेश में PFI का आतंकी NIA-STF की टीम पर पथराव