10 हजार का पिज्जा: ऑनलाइन पेमेंट में हुई ठगी, 199 के आर्डर पर कटे 10 हजार

author-image
एडिट
New Update
10 हजार का पिज्जा: ऑनलाइन पेमेंट में हुई ठगी, 199 के आर्डर पर कटे 10 हजार

ग्वालियर: ऑनलाइन आर्डर और पेमेंट के इस दौर में आजकल ऑनलाइन ठगी के केस भी बढ़ते जा रहे हैं। एमपी के ग्वालियर से भी एक ऐसा ही ठगी का मामला सामने आया है। जहां ऑनलाइन पिज्जा आर्डर करने पर 199 के बजाय 10 हजार रूपए का चूना लग गया।साइबर ठगी के इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

लिंक पर क्लिक करते ही कटे 10 हजार

दरअसल, ग्वालियर के थाटीपुर सुरेश नगर के रहने वाले सोमेश सिंह ने अपने बच्चे के जन्मदिन के मौके पर ऑनलाइन पिज्जा आर्डर किया था। मीडियम साइज के पिज्जा के लिए सोमेश ने 199 का पेमेंट अपने ई वॉलेट से कर भी दिया। काफी देर के इंतजार के बाद जब पिज्जा नहीं आया तो सोमेश को कॉल करने पर पता लगा कि उनका पेमेंट फेल हो जाने से ऑर्डर कैंसल हो गया। पेमेंट में कटे 199 रूपए के रिफंड के लिए सोमेश ने कस्टमर केयर पर कॉल किया, जहां उन्हें बताया गया की एक आपके पास एक लिंक आएगा उस पर क्लिक करेंगे तो आपका अमाउंट रिफंड हो जाएगा। वहीं जैसे ही सोमेश ने भेजे गए लिंक पर क्लिक किया तो उनके अकाउंट से 10 हजार रूपए कट गए।

साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई

सोमेश ने पुलिस को बताया है कि जैसे ही उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया तो उनका फोन हैंग हो गया और जैसे ही फोन ठीक हुआ तो देखा अकाउंट से 10 हजार कट चुके हैं। सोमेश को समझ आ गया कि उनके साथ ठगी हुई है तो उन्होंने तुरंत ही साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पलिस इस मामले में जांच कर रही है।

online fraud Online fraud in Gwalior TheSootr 10 thousand pizza