राज्य सेवा परीक्षा 2019 के 571 में से 87 फीसदी फॉर्मूले में आए 484 पद, प्रोवीजनल के खाते में गए 87 पद, मई के अंत आ सकता है रिजल्ट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राज्य सेवा परीक्षा 2019 के 571 में से 87 फीसदी फॉर्मूले में आए 484 पद, प्रोवीजनल के खाते में गए 87 पद, मई के अंत आ सकता है रिजल्ट

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 की स्पेसल मैंस खत्म होने के बाद इसके लिए रखे गए 571 पदों का 87-13 फीसदी के फार्मूले से बंटवारा कर दिया है। इसमें 87 फीसदी के तहत 484 पद दिए गए हैं और 13 फीसदी के तहत 87 पद दिए गए हैं। यानी 484 पदों पर तो भर्ती क्लियर रहेगी, लेकिन बाकी 84 पदों पर भर्ती ओबीसी आरक्षण पर स्थिति क्लियर होने के बाद ही तय होगी कि यह पद ओबीसी कैटेगरी के खाते मे जाएंगे या फिर अनारक्षित कैटेगरी के खाते में। उधर, राज्य सेवा परीक्षा 2019, जिसमें करीब 1320 लोगों ने मैंस दी थी, उनके रिजल्ट लगभग तैयार होने की स्थिति में हैं और मई अंत तक घोषित होने की संभावना है। पीएससी की कोशिश है कि जून अंत तक इनके इंटरव्यू की भी प्रक्रिया शुरू कर दी जाए, जिससे जुलाई आखिर तक इनका भी अंतिम परिणाम घोषित हो जाए। 



इस तरह हुआ पदों का वितरण



पीएससी में सभी उम्मीदवारों की नजरें डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी पद पर होती है। इसमें डिप्टी कलेक्टर 27 और डीएसपी के 22 पद है। इसमें 87 फीसदी फार्मूले में डिप्टी कलेक्टर के खाते में 24 पद और डीएसपी के खाते में 19 पद हैं। वहीं 13 फीसदी फार्मूले में डिप्टी कलेक्टर के तीन और डीएसपी के भी तीन पद गए हैं। 



राज्य सेवा परीक्षा 2019 की लंबी कहानी



राज्य सेवा परीक्षा 2019 की भर्ती प्रक्रिया का चार साल हो चुके हैं। इसकी प्री जनवरी 2020 में हुई थी। इसके बाद मैंस हुई जिसमें 1918 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए क्वालीफाइ हुए। लेकिन इसके बाद से ही पहले परीक्षा नियम और फिर ओबीसी आरक्षण की लड़ाई में आगे की प्रक्रिया अटक गई। बाद में हाईकोर्ट के आदेश से नए सिरे से सफल घोषित हुए उम्मीदवारों की फिर से स्पेशल मैंस हुई, जिसमें करीब 75 फीसदी उम्मीदवार (1312) की ही उपस्थिति रही। अब इनके रिजल्ट घोषित होने के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी और फिर फाइनल रिजल्ट जारी होगा। 



ये खबर भी पढ़िए...






राज्य सेवा परीक्षा 2020 के चल रहे इंटरव्यू



राज्य सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू की प्रक्रिया चल रही है, जो अगले सप्ताह खत्म हो रही है। इसके बाद मई आखिर या जून के पहले सप्ताह तक इसका फाइनल रिजल्ट जारी हो जाएगा। हालांकि अभी भी परीक्षा नियम से लेकर 87-13 फीसदी के फार्मूले को लेकर सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट में याचिकाएं लगी हुई है और कई में अलग-अलग आदेश हैं। ऐसे में अंतिम रिजल्ट से लेकर भर्ती तक की प्रक्रिया हाईकोर्ट के इन्हीं आदेशों के तहत ही रहेगी। उधर, राज्य सेवा परीक्षा 2021 की मैंस का भी जुलाई में होने का टाइमटेबल जारी हो गया है। राज्य सेवा परीक्षा 2022 की प्री भी इसी माह होने जा रही है, जिसमें उम्मीदवार तैयारी में लगे हुए हैं।

 


MP News एमपी न्यूज MP State Service Examination MPPAC distribution of posts this is how distribution of posts happened मप्र राज्य सेवा परीक्षा एमपीपीएसी ने  किया पदों का बंटवारा इस तरह हुआ पदों का वितरण